Fashionista Sonam Kapoor: सोनम कपूर के फैशन और स्टाइल के बारे में कितना जानते हैं आप, किसके साथ और कहां से शॉपिंग करती है एक्ट्रेस, जानें सब कुछ
Bollywood Actress and Fashion Trend Setter Sonam Kapoor: फिल्मों से ज्यादा अपने फैशन के लिए चर्चा में रहने वाली सोनम का कहना है कि उन्हें फैशनिस्टा से ज्यादा स्टाइलिश कहलवाना पसंद है.
Bollywood Actress and Fashionista Sonam Kapoor : बॉलीवुड में फैशन तब से है जब से ये फैशन इंडस्ट्री शुरू हुई थी. वक्त बदलने के साथ फैशन ट्रेंड में भी कई बदलाव हुए, लेकिन आज का फैशन ट्रेंड सेट करने का क्रेडिट अगर किसी को बॉलीवुड में जाता है तो वो हैं हॉट, सेक्सी, टॉल, स्टाइलिस्ट और बला की खूबसूरत बॉलीवुड की मसक्कली गर्ल सोनम कपूर. फैन्स के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री भी सोनम को फैशन ट्रेंड सेटर मानती है. इसलिए तो फैशन को शिखर तक पहुंचाने के लिए सोनम कपूर को ‘फैशनिस्टा’ का टैग तक दे दिया गया. एक इंट्व्यू के दौरान सोनम ने फैशन से जुड़ी कई दिलचस्प बातें बताईं. जिन्हें जानकर आप भी करने लगेंगे सोनम के फैशन को फॉलो.
ट्रेंड सेटर सोनम
सोनम का कहना है कि वह शुरू से ही खूबसूरत चीज़ों की ओर अट्रैक्ट होती आई हैं, लेकिन जब वह इंडस्ट्री में आई थीं तब शुरू में उन्हें इस ट्रेंड के बारें में कुछ खास नॉलेज नहीं थी. सोनम को यह समझ आ गया था कि फैशन को अपनाना है तो वेट लॉस करना सबसे जरूरी था. फैशन वह चीज़ है जो आपकी बॉडी को सूट करे, ना कि आपके मन को. क्योंकि आपके फिगर के हिसाब से ही आपका फैशन सेट होता है और यही वजह है कि सोनम ने भी फैशन को अपनाने से पहले वेटलॉस किया. सोनम ने तकरीबन 35 किलो तक वजन घटाया. या यूं कह लीजिए कि उनके अंदर फैशन की दीवानगी ने वेटलॉस कराया.
क्या मायने रखता है वॉर्डरोब?
फैशन एक ऐसा अहसास है जिसे अप खुद के लिए करें, ना कि किसी और को दिखाने या रिझाने के लिए. सोनम का कहना है कि हर एक इंसान के लिए फैशन की परिभाषा अलग होती है, लेकिन अगर देखा जाए तो फैशन वह है जो आपको और आपकी पर्सनालिटी को निखारने में मदद करता है. यही वजह है कि सोनम अपने कपड़ों को बिल्कुल अपनी किताबों की तरह संभाल कर रखती हैं, क्योंकि उनके लिए उनका वॉर्डरोब एक पवित्र स्थान से कम नहीं है.
फैशन सेंस
फैशन तो उन्होंने खूब सेट किए, लेकिन इंटरनेशनली अपना फैशन जगह-जगह पहुंचाने में उन्हें कान्स फिल्म फेस्टिवल ने वह प्लेटफॉर्म दिया. सोनम ने कहा कि विदेश में आपके सामने सेलेक्शन के लिए काफी बड़ी रेंज मौजूद होती है. फैशन सेटअप के ट्रेंड को सोनम अच्छे से समझती हैं और यही वजह है कि डिजाइनर्स को सोनम की यह बात पसंद आती है कि उनमें गट्स है और वह एक की तरह के ट्रेंड को फॉलो नहीं करती हैं. फैशन ट्रेंड के बारें में सोनम की एडवाइज यही है कि जो भी वह कपड़े पहनती हैं उसमें वह कान्फिडेंस फील करती हैं. क्योंकि कपड़े आपके कान्फिडेंश को बढ़ाते हैं.
फैशन आइडल
सोनम ने बताया कि उनकी कोई फैशन आइडल नहीं है, लेकिन उन्हें पर्सनल तौर पर हॉलीवुड से ऑडी हेपबर्न, एलेक्जेंडर मैकक्वीन, कैथरीन हेपवर का फैशन पसंद है. जबकि भारत में उन्हें कल्की कोचलीन का फैशन सबसे यूनीक लगता है. इसके अलवा उन्हें भारत में बड़ौदा की स्वर्गीय महारानी इंदिरा राजे (वे कूच के बिहार की महारानी थीं और महारानी गायत्री देवी की मां थीं) का फैशन इंप्रेस करता आया है. उन्हें बॉलीवुड एक्टर इमरान खान का ड्रेंसिंग सेस भी काफी पसंद आता है. इसके अलावा उन्हें 40 और 50 के दशक का विंटेज आउटफिट भी काफी लुभाता है.
सोनम ने बताया कि उनके बेडरूम के सामने एक बड़ा सा कमरा है, जिसमें उनकी बड़ी सी वॉर्डरोब है. उसमें उनके सभी महंगे कपड़ों का कलेक्शन है. सोनम ने कहा कि उनके पास बहुत ज्यादा कपड़े नहीं हैं, लेकिन जितने भी हैं वह उन्हें अपनी किताबों की तरह सहेज कर रखती हैं क्योंकि कपड़े भी उनके लिए पवित्रता के सामान है.
वॉर्डरोब को देती हैं पवित्र स्थान का दर्जा
सोनम अपने कपड़ों को खूबसूरती के साथ रखना पसंद करती हैं ताकि वह एक नजर में ही उनको देख सकें. सोनम का कहना है कि उनका वॉर्डरोब किसी पवित्रा स्थान से कम नहीं है. इसलिए वह सफाई को लेकर काफी ओबसेस्ड रहती हैं. उन्हें ये बिल्कुल भी पसंद नहीं आता कि उनकी अलमारी को कोई भी छुए या फिर उनके कमरे को फैलाए. इसलिए जब भी सोनम को समय मिलता है वह खुद से अपने कमरे की सफाई करना पसंद करती हैं.
किसके साथ करती हैं शॉपिंग
सोनम का कहना है कि उनकी बहन रिया उनको फालतू की शॉपिंग करने से काफी कंट्रोल करती हैं. जबकि उनकी बेस्ट फ्रेंड सोनिया और उनपर शॉपिंग करने को लेकर कोई कंट्रोल नहीं रहता. सोनम का कहना है कि वह अपनी दोस्त और अपनी बहन रिया के साथ शॉपिंग जरूर जाती हैं, लेकिन अपने लिए कपड़े वह खुद ही पसंद करती हैं. उन्होंने ये भी कहा कि वह कभी कभार गोवा से भी शॉपिंग करना पसंद करती हैं.
कौन है सोनम का डिजाइनर गुरु
डिज़ाइनर गुरु की बात करें तो वह भारत में अनामिका खन्ना, अनुराधा वकील और रोहित बाल को डिज़ाइनर गुरु मानती हैं जबकि इंटरनेशनली वह शैनेल और जॉन गैलियानो का फैशन पसंद करती हैं. ये तो सभी को पता है कि सोनम को लंदन से शॉपिंग करना पसंद है क्योंकि फैशन के मामले में पेरिस और न्यूयॉर्क उनके लिए सिमिलर है. सोनम का कहना है कि लंदन ने लोकल बुटिक्स में भी बहुत से डिजाइनर बहुत से पुराने डिजाइन और बहुत से फैशन मिलेंगे. अगर बात मुंबई की करें तो उन्हें बंगला 8, ले मिल और एनसेंबल पसंद आता है.
दिल्ली में कौन सी जगह है पसंद?
स्ट्रीट शॉपिंग के लिए उन्हें दिल्ली लुभाता है. दिल्ली में वह ज्वैलरी, शूज, और कोल्हापुरी चप्पलें खरीदती हैं. सोनम ने बताया कि फिल्म भाग मिल्खा भाग और रांझणा के प्रमोशन के लिए उन्होंने वहीं से कोल्हापुरी चप्पलें खरीदीं. मुंबई के संताक्रूज मार्केट में एक लड़का है, जो स्पेशली उनके लिए अलग से कोल्हापुरी चप्पलें बनाता है. ये तो हो गई स्ट्रीट शॉपिंग की बात अगर ऑनलाइन शॉपिंग की बात करें तो सोनम शूज और जीन्स के अलावा कई चीजे ऑनलाइन मंगवा लेती हैं.
कैसी ड्रेस पहनना है पसंद
सोनम को अपने लेग्स शोऑफ करना बेहद पसंद है क्योंकि उनको लगता है कि उनकी बॉडी में सबसे ज्यादा खूबसूरत उनके पैर और हाथ हैं. इसलिए ज्यादातर पॉर्टीज़ में वह खूबसूरत लैनविन ड्रेस पहनना ज्यादा पसंद करती हैं.