अर्जुन कपूर के साथ रिश्तों पर अथिया शेट्टी ने कहा- अफवाहों को गंभीरता से नहीं लेती
![अर्जुन कपूर के साथ रिश्तों पर अथिया शेट्टी ने कहा- अफवाहों को गंभीरता से नहीं लेती Bollywood Actress Athiya Shetty On Arjun Kapoor Dating Rumours I Dont Take Them Seriously अर्जुन कपूर के साथ रिश्तों पर अथिया शेट्टी ने कहा- अफवाहों को गंभीरता से नहीं लेती](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/05084309/athiya-shetty.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: फिल्म 'हीरो' से 2015 में हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरूआत करने वाली अभिनेत्री अथिया शेट्टी का नाम सूरज पंचोली से लेकर अर्जुन कपूर तक से जुड़ चुका है, जिनके साथ वह 'मुबारकां' में नजर आएंगी.
लेकिन अथिया का इस बारे में कहना है कि वह इन अफवाहों को गंभीरता से नहीं लेतीं. उन्होंने कहा, "मैं इन्हें गंभीरता से नहीं लेती."
अथिया को फिल्म जगत से जुड़े दो साल हो चुके हैं. उनका कहना है कि वह सही पटकथा मिलने का इंतजार कर रही हैं.
उन्होंने कहा, "फिल्में चुनने में मीनमेख का सवाल नहीं है. 'हीरो' के बाद मैं सही पटकथा मिलने का इंतजार कर रही थी और जब मुझे 'मुबारकां' मिली तो मुझे लगा कि मुझे इस फिल्म में काम करने में मजा आएगा."
अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया का कहना है कि उन्होंने भले ही अभी तक केवल एक फिल्म ही की है, लेकिन उन्हें प्रशंसकों का बहुत प्यार मिला है.
'मुबारकां' में अपने किरदार के बारे में अथिया ने कहा, "मैं फिल्म में एक सीधी-सादी, मौज मस्ती करने वाली युवती की भूमिका निभा रही हूं."
फिल्म में अभिनेता अनिल कपूर, अर्जुन कपूर और इलियाना डिक्रूज भी हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)