'मैं इस बारे में बताते हुए शर्मिंदा थी, लेकिन गुलजार साहब की राय के बाद बता ही दिया', जानें किसने कही ये बात
Gulzar: फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज हस्ति गुलजार की राय के बाद इस मशहूर एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ की इस घटना का जिक्र करना सही समझा.
Deepti Naval Share Memory: फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) के दिग्गज फिल्म निर्देशक माने जाने वाले श्याम बेनेग्ल (Shyam Benegal) की फिल्म 'जुनून (Junoon)' से अपने फिल्मी करियर (Career) को शुरु करने वाली दीप्ति नवल बहुत ही बेहतरीन अदाकारा (Actress) मानी जाती हैं. दीप्ति नवल आए दिन लाइमलाइट में बनी रहती हैं. इसी बीच उन्होंने अपनी कुछ यादों को शेयर किया है. आइए जानते हैं कि दीप्ति नवल ने कौन सी बातों को शेयर किया है.
दीप्ति नवल का खुलासा
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक दीप्ति नवल दिल्ली में ऑर्गनाइज्ड इंग्लिश लिटरेचर आजतक फंक्शन में वक्ता के रूप में शामिल हुई. इस फंक्शन में दीप्ति ने अपने बचपन की यादों को शेयर करते हुए कहा कि 'जब मैं बस 13 साल की थी तो अपने घर से कश्मीर के लिए बिना बताए निकल पड़ी. ऐसा इसलिए किया क्योंकि मैने अपने घर की चारदीवारी से बहुत सी ऐसी फिल्मों को देखा था जिनके ज्यादातर गानों की शूटिंग कश्मीर में हुई थी. इसी के चलते मुझे कश्मीर जाने का खयाल आया. कश्मीर के लिए मैने पठानकोट से ट्रेन और फिर जम्मू के लिए बस पकड़ी. हालांकि घरवालों ने रिपोर्ट कर रखी थी जिसकी वजह से मैं पठानकोट में पकड़ ली गई थी.'
अपनी बात को जारी रखते हुए दीप्ति नवल (Deepti Naval) ने उस फंक्शन में आगे कहा कि 'मैं अपनी लाइफ की इस घटना के बारे में बताते हुए काफी शर्मिंदा थी लेकिन गुलजार (Gulzar) साहब की राय के बाद आखिरकार मैने उस घटना का जिक्र कर ही दिया और इसके बाद मैं काफी फ्री महसूस कर रही हूं.' इसके साथ दीप्ति ने ये भी बताया कि 'मैने घर से निकलते हुए इस बात के बारे में भी नहीं सोचा था कि मैं सेफ हूं या नहीं. हालांकि आज के वक्त में ऐसा करना मुम्किन नहीं, जिसका मेन रीजन बढ़ता हुआ अपराध है. मैं वापस आ सकी क्योंकि वो वक्त बहुत अलग था.'
नो एंट्री से लेकर रेस 3 तक...Hera-Pheri 3 जैसे इन हिट फिल्मों की फ्रेंचाइजी में भी बदल गए लीड स्टार