Janhvi Kapoor On Mother: मां श्रीदेवी की बताई गलत स्पेलिंग को 8 साल तक सही मानती रहीं जान्हवी कपूर, जानें पूरा मामला
Janhvi Kapoor Wrong Spelling: जान्हवी कपूर बॉलीवुड में एक उभरता हुआ चेहरा है. वो श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी है. मां से जुड़ा किस्सा शेयर किया किस तरह से मां ने उन्हें नाम की गलत स्पेलिंग बताई.
![Janhvi Kapoor On Mother: मां श्रीदेवी की बताई गलत स्पेलिंग को 8 साल तक सही मानती रहीं जान्हवी कपूर, जानें पूरा मामला Bollywood Actress Janhvi Kapoor Share a Memorable Incident of her Mother Sridevi Janhvi Kapoor On Mother: मां श्रीदेवी की बताई गलत स्पेलिंग को 8 साल तक सही मानती रहीं जान्हवी कपूर, जानें पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/05/6cad1a9028d2daf509bf9755ebe1a2b81657034360_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Janhvi Kapoor Wrong Spelling: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में श्रीदेवी (Sridevi) एक बहुत बड़ा नाम है. आज वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी बेहतरीन फिल्मों की यादें उनके फैंस के दिलों में आज भी बसी है. श्रीदेवी के ही नक्शे कदम पर उनकी बेटी जान्हवी कपूर भी चल रही हैं. उन्होंने फिल्म धड़क (Dhadak) से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद वो कार्गिल गर्ल (Kargil Girl) और रूही (Roohi) जैसी फिल्मों में दिखाई दे चुकी हैं. कुछ वक्त पहले अपनी मां को याद करते हुए उन्होंने उनसे जुड़ा एक किस्सा शेयर किया था.
श्रीदेवी से जुड़ा किस्सा
जान्हवी कपूर ने एक इंटरव्यू में अपनी मां श्रीदेवी से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया था. दरअसल जान्हवी कपूर का नाम कई तरह से लिखा जाता है, तो जब वो छोटी थीं तो उन्होंने अपनी मां श्रीदेवी से अपने नाम की स्पेलिंग पूछी. श्रीदेवी उस वक्त बाथरूम में थीं और वहीं से उन्होंने जान्हवी कपूर को स्पेलिंग बताई जो कि गलत थी. जाह्नवी पूरे आठ साल तक उसी को सही स्पेलिंग समझती रहीं.
जान्हवी कपूर ने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि जब वो कहीं जा रही थीं तब उन्होंने अपने पासपोर्ट पर नज़र डाली तब उन्हें अपने नाम की सही स्पेलिंग का पता चला. नाम की स्पेलिंग सालों तक नहीं पता होने की वजह से उनके दोस्त अक्सर इस बात को लेकर उनका मजाक उड़ाते थे कि उन्हें तो अपना नाम भी लिखना नहीं आता.
आपको बता दें कि आखिरी बार जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) फिल्म रूही में नज़र आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) नज़र आए थे. फिल्म की काफी तारीफ हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर भी ठीक ठाक कारोबार किया था. इसी महीने 29 तारीख को जान्हवी की गुड लक जेरी हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी.
पिता की मौत के बाद पैसों की तंगी से जूझने लगे थे Kapil Sharma, आज है इतनी दौलत कि...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)