शूट से पहले पंपिंग मशीन से ब्रेस्ट मिल्क निकालती दिखीं Kalki Koechlin, फैंस बोले- आप हो स्ट्रॉन्ग मदर
Kalki Koechlin Pumping Breastmilk Photo: कल्कि कोचलिन की तस्वीर में सब कुछ सामान्य नजर आ रहा है सिवाए एक चीज के. वह अपने बच्चे के लिए पंपिंग मशीन से ब्रेस्ट मिल्क निकालती नजर आ रही हैं.
![शूट से पहले पंपिंग मशीन से ब्रेस्ट मिल्क निकालती दिखीं Kalki Koechlin, फैंस बोले- आप हो स्ट्रॉन्ग मदर Bollywood actress Kalki Koechlin is seen pumping breastmilk in this throwback photo शूट से पहले पंपिंग मशीन से ब्रेस्ट मिल्क निकालती दिखीं Kalki Koechlin, फैंस बोले- आप हो स्ट्रॉन्ग मदर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/07/ef8d522a89a52993abba2eef847927ad1659871194_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kalki Koechlin Share Throwback Photo Seen Pumping Breastmilk: मां बनने की जिम्मेदारी निभाना अपने आप में एक बड़ा चैलेंज है. तो सोचिए बच्चे संभालने के साथ ही नौकरी करने वालीं महिलाओं का क्या हाल होता होगा. खैर, सोचने की भी जरूरत नहीं है. कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसे देखते ही आपको सब समझ आ जाएगा और एक वर्किंग मदर के लिए आपके दिल में और भी इज्जत बढ़ जाएगी.
कल्कि के बारे में बता दें कि वह बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में शामिल हैं, जो अपनी शर्तों पर जिंदगी जीना जानती हैं. महिलाओं से जुड़े हर मुद्दे पर खुलकर बोलती हैं. उनकी इस तस्वीर के पीछे भी एक स्ट्रॉन्ग मैसेज ही छिपा है. तो चलिए इस बारे में विस्तार से बताते हैं.
पुरानी तस्वीर शेयर कर कल्कि ने बयां किया दर्द
कल्कि ने एक थ्रो-बैक तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है. इसमें वह अपने मेकअप रूम में नजर आ रही हैं. शूट शुरू होने से पहले की तैयारी चल रही है. कल्कि कुर्सी पर बैठी हुई हैं. अपना हेयर स्टाइलिंग कराती दिख रही हैं. अब यहां तक तो सब सामान्य है, मगर ध्यान से तस्वीर देखेंगे तो वह ब्रेस्ट पंप के जरिए ब्रेस्ट मिल्क निकालते हुए भी दिख रही हैं. जी हां, यही तो होती है एक वर्किंग मदर की लाइफ.
कल्कि की इस तस्वीर पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं. उन्हें एक स्ट्रॉन्ग मदर बता रहे हैं. सच में यह तो एक झलक भर है. वर्किंग मदर की लाइफ बहुत ही चैलेंजिंग होती है. बच्चे को सही से समय नहीं दे पाने का गिल्ट तो बहुत ही तकलीफदेह होता है. कल्कि ने भी कैप्शन में ‘मॉम्स गिल्ट’ लिखकर अपना अफसोस जताया है.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि अनुराग कश्यप से तलाक लेने के बाद कल्कि (Kalki Koechlin) अपने ब्वॉयफ्रेंड गाइ हर्शबर्ग के साथ रिलेशनशिप में हैं. दोनों ने अपनी बेटी का नाम सैफो रखा है और अक्सर उनकी क्यूट तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. कल्कि इससे पहले यह भी बता चुकी हैं कि उन्हें ब्रेस्ट पंप के कारण कितनी तकलीफ का सामना करना पड़ता था.
यह भी पढ़ें: एक्स-ब्वॉयफ्रेंड Vivian Richards के साथ रिलेशनशिप पर बोलीं Neena Gupta, कहा- अगर कोई मेरे को इतना...
यह भी पढ़ें: Photos: 'जुग जुग जियो' की सफलता पर Karan Johar ने घर पर दी धमाकेदार पार्टी, Kiara Advani ने पूछा ये सवाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)