Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में कल यानी 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है. इस मौके पर देशभर से राम भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं. इस लिस्ट में राजनेताओं से लेकर फिल्मी सितारों तक कई सेलिब्रिटीज का नाम शामिल है. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी अयोध्या पहुंच चुकी हैं. इस दौरान कंगना रनौत ने मीडिया से खुलकर बाचतीत भी की. कंगना ने उन विपक्ष नेताओं पर ताना कसा जो राम मंदिर का विरोध करने के साथ ही अयोध्या रामलला प्राण प्रतिष्ठा में नहीं पहुंचे. हमेशा की तरह कंगना ने बेबाकी के साथ मीडिया से बात की और अपने विचार रखे. कंगना रनौत ने उन लोगों की तुलना 'नाराज फूफा-चाचा' से करते हुए मजेदार बयान दिया है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के लगभग सभी नेता अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा में पहुंच चुके हैं. इनके अलावा कई विपक्षी नेता हैं जो इस समारोह में अयोध्या नहीं गए हैं. जब मीडिया ने कंगना रनौत से इसके बारे में बात की तो कंगना हमेशा की तरह बेबाकी के साथ उनके सवालों का जवाब देती हैं. चलिए आपको बताते हैं कि कंगना रनौत ने अयोध्या ना पहुंचने वालों के बारे में क्या कहा है?


प्राण प्रतिष्ठा में न जाने वाले नेताओं पर बरसीं कंगना


ANI ने एक ट्वीट किया है जिसमें कंगना रनौत मीडिया से बातचीत कर रही हैं. इस दौरान उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा में न जाने वाले नेताओं पर कुछ टिप्पणी भी की. ट्वीट के मुताबिक, 'अयोध्या: एक्ट्रेस कंगना रनौत कहती हैं- अयोध्या दुल्हन की तरह सज चुकी है. भजन और यज्ञ हर जगह हो रहा है. ऐसा लग रहा है कि हम देव लोक पहुंच गए हैं. हम कुछ नहीं कह सकते हैं उन लोगों के बारे में जो यहां नहीं आए. इस समय अयोध्या में पहुंच कर बहुत अच्छा फील हो रहा है.'






वीडियो में कंगना रनौत मीडिया से बातचीत के दौरान प्राण प्रतिष्ठा में न पहुंचने वाले नेताओं पर भड़कती नजर आईं. कंगना कहती हैं, 'आप सब यहां हैं और आप सभी साक्षी हैं कि अयोध्या दुल्हन की तरह सज गई है. हर जगह फूलों की मालाएं लग रही हैं, फूलों का डेकोरेशन हो रहा है.' इसपर मीडिया से कोई पूछता है कि राहुल गांधी नहीं आ रहे हैं, उनकी बात करें या समाजवादी पार्टी की बात करें जिनके नेता भी नहीं आ रहे हैं तो आप इसपर क्या कहती हैं. कंगना ने कहा, 'देखिए उन लोगों के बस की होती तो राम मंदिर कब का बन गया होता. उनके लोगों के बस की नहीं है तो राम अब आ रहे हैं. हमारे लिए ये राममय होने क वक्त है. जिनको नहीं आना है वो कहते हैं ना शादी में चाचा-फूफा नाराज हो जाते हैं तो वो वैसे बनकर रहे तो क्या कहें.'


जानकारी के लिए बता दें, कंगना रनौत के अलावा अयोध्या रामलला प्राण प्रतिष्ठा में अनुपम खेर, भूषण कुमार, अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया, सुनील लहरी जैसे सेलिब्रिटीज पहुंच चुके हैं. वहीं विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, माधुरी दीक्षित, जैकी श्रॉफ जैसे कई सेलिब्रिटीज अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन के दौरान पहुंच सकते हैं.


यह भी पढ़ें: जापानी डायरेक्टर ने 10 साल में बनाई थी Ramayana पर जबरदस्त फिल्म, PM मोदी ने भी किया था जिक्र, जानें-फिल्म से जुड़ी 5 दिलचस्प बातें