नई दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने बतौर महिला कपूर खानदान की परंपरा को तोड़ते हुए फिल्म जगत में सफलता हालिस की. कपूर खानदान में करिश्मा कपूर को पहली सफल महिला कलाकार माना जाता है. वह 90 के दशक में सबसे सफल अभिनेत्री थी.
वहीं अब करिश्मा कपूर डिजिटल दुनिया में डेब्यू करने जा रही हैं. करिश्मा 'मेंटलहुड' वेब सीरिज के जरिए डिजिटल दुनिया में कदम रखने को तैयार हैं. ऑल्ट बालाजी के बैनर तले 'मेंटलहुड' वेब सीरिज का निर्माण किया जा रहा है.
'मेंटलहुड' वेब सीरिज में करिश्मा कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. वेब सीरिज 'मेंटलहुड' का नया पोस्टर जारी कर दिया गया है. इसे करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा, ''पैरेंटिंग बन जाएगी एक रेस, तब होगा ही मेंटल हुड वाला क्रेज.'' इसके साथ ही करिश्मा ने लिखा कि अल्ट बालाजी पर इन मदर्स की मदरहुड से मेंटलहुड बनने की जर्नी को देखें. वहीं करिश्मा ने इंस्टाग्राम अकाउंट से 'मेंटलहुड' वेब सीरिज का टीजर भी शेयर किया है.
इस शो में करिश्मा के अलावा डिनो मॉरिया, संजय सूरी, संध्या मृदुल, शिल्पा शुक्ला, श्रुति सेठ और तिलोतमा शोम भी मुख्य किरदार में होंगे. 'मेंटलहुड' वेब सीरिज में मीरा शर्मा के किरदार के साथ करिश्मा अपना डेब्यू करने जा रही हैं.
खत्म हुई फिल्म 'कुली नं. 1' की शूटिंग, वरुण धवन ने कुछ ऐसे मनाया जश्न
बता दें कि करिश्मा ने 1991 में फिल्म 'प्रेम कैदी' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. 90 के दशक में करिश्मा ने सलमान खान, आमिर खान, शाहरुख खान, सनी देओल, गोविंदा, के साथ कई सफल फिल्में कीं थी. करिश्मा ने बॉक्स ऑफिस पर राजा बाबू, अंदाज, कुली नं 1, जुड़वा, हीरो नं. 1, बीवी नं 1, हसीना मान जाएगी, दुल्हन हम ले जाएंगे जैसी कई हिट फिल्में दी.
'मुझसे शादी करोगे' में ये 10 कंटेस्टेंट्स करेंगे पारस और शहनाज का दिल जीतने की कोशिश