जामिया विश्वविद्यालय में हो रहे विरोध के समर्थन में आईं बॉलीवुड अभिनेत्री कोंकणा सेन, किया ट्वीट
जामिया विश्वविद्यालय के छात्र नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे हैं. विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा हो जाने से कई छात्र घायल हुए. जिस पर बॉलीवुड अभिनेत्री कोंकणा सेन ने ट्वीट करते हुए दिल्ली पुलिस का विरोध किया है.
![जामिया विश्वविद्यालय में हो रहे विरोध के समर्थन में आईं बॉलीवुड अभिनेत्री कोंकणा सेन, किया ट्वीट Bollywood actress Konkona Sen came out in support of the protest at Jamia University जामिया विश्वविद्यालय में हो रहे विरोध के समर्थन में आईं बॉलीवुड अभिनेत्री कोंकणा सेन, किया ट्वीट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/16102815/pjimage-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जामिया विश्वविद्यालय के छात्र नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं. जामिया विश्वविद्यालय के छात्र लगातार चौथे दिन नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों के विरोध प्रदर्शन के तीसरे दिन हिंसा बढ़ जाने से कई छात्र और पुलिसकर्मी घायल हो गए. जिस पर बॉलीवुड से भी कई हस्तियों ने इस प्रदर्शन में छात्रों का समर्थन किया है.
अभिनेता जीशान अय्यूब के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कोंकणा सेन भी जामिया विश्वविद्यालय के छात्रों का समर्थन किया है. कोंकणा सेन ने ट्वीट करके दिल्ली पुलिस की निंदा की है. कोंकणा ने ट्विटर पर लिखा, ''दिल्ली पुलिस को शर्म आनी चाहिए. हम छात्रों के साथ हैं.'' वहीं कोंकणा के किए गए इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर काफी समर्थन मिल रहा है.
We are with the students! Shame on you @DelhiPolice
— Konkona Sensharma (@konkonas) December 15, 2019
बॉलीवुड एक्ट्रेस कोंकणा सेन के अलावा डायरेक्टर और एक्ट्रेस नंदिता दास ने भी इस मामले को लेकर ट्वीट किया है. नंदिता ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''ये क्या हो रहा है? नागरिकता कानून: दिल्ली पुलिस जामिया कैंपस में घुस गई, आंसू गैस के गोले फेंकें, स्टूडेंट्स फंसे हुए हैं.' ट्वीट के साथ ही नंदिता ने एक आर्टिकल का लिंक भी शेयर किया है.
बता दें कि जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय परिसर में नागरिकता संशोधन कानून 2019 के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. ऐसे में विरोध प्रदर्शन के कारण स्नातक और स्नातकोत्तर की सेमेस्टर परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. वहीं विरोध प्रदर्शन के बीच शनिवार से शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया है.
ये भी पढ़ें: जामिया में हो रहे विरोध प्रदर्शन के समर्थन में आए बॉलीवुड एक्टर जीशान अय्यूब, कहा- लड़ाई जारी रखना
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)