Leela Naidu: एक्ट्रेस लीला नायडू की अदाओं पर आहें भरते थे लोग, वक्त बदला तो घर चलाने के लिए करना पड़ा ये काम
50-60 के दशक में लीला नायडू हिन्दी फिल्मों में राज किया करती थीं. फैंस उनकी खूबसूरती के दीवाने थे. पर उनके आखिरी दिन बेहद तंगी में गुजरे
हिन्दी सिनेमा की चमक-दमक अभिनेत्रियों की खूबसूरती, ग्लैमर और अदाओं के सालों से लोग दीवाने रहे हैं. हुस्न की मलिकाओं का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता हैं. 50-60 के दशक में ऐसी है अभिनेत्री थीं लीला नायडू, जिनकी गहरी आंखों और खूबसूरत अदाओं को देखकर लोग आहें भरा करते थे. ये वो दौर था जब उनके पास फिल्मों की लाइन लगी रहती थी लेकिन कहते हैं ना कि वक्त की मार सबसे बुरी होती है. लीला की जिन्दगी में एक ऐसा समय आया जब उनके लिए घर चलाना तक मुश्किल हो गया
खूबसूरती में गायत्री देवी को भी टक्कर
लीला नायडू का जन्म मुंबई में हुआ लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई जेनेवा और स्विट्जरलैंड से की. साल 1954 में उन्होंने फेमिना मिस इंडिया का ताज जीतकर खूब सुर्खियां बटोरी. वो इस सुंदर थी कि इसी साल उन्हें वॉग मैगजीन ने दुनिया की दस खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में जगह दी. इस लिस्ट में एक नाम महारानी गायत्री देवी का भी था. लीला ने 1960 में ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म ‘अनुराधा’ से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया. इस फिल्म में उन्होंने अपने काम से खूब वाहवाही बटोरी. उनके पास फिल्मों की लाइन लग गई
निजी जिंदगी में रही उथल-पुथल
अपने करियर में लीला ने कई तरह के किरदार निभाए. वो अपने रोल को लेकर काफी चूज़ी हुआ करती थीं. उन्होंने ‘ये रास्ते हैं प्यार के’, ‘उम्मीद’, ‘आबरू’ और ‘द गुरू’ जैसी कई फिल्मों में काम किया. उनका करियर तो अच्छा चल रहा था लेकिन निजी जिन्दगी में काफी उथल-पुथल रही.
27 साल की उम्र में लीला ने ओबेरॉय होटल के मालिक तिलक राज से शादी कर ली. लेकिन ये रिश्ता जल्द ही टूट गया. इसके बाद उन्होंने मुंबई के एक कवि डोम मॉरिस से शादी की. ये शादी भी दो दशक चली और फिर तलाक क बाद दोनों अलग हो गए. निजी जिन्दगी में आई परेशानियों के चलते उन्होंने लोगों से मिलना-जुलना तक बंद कर दिया. इस दौरान उन्हें ऑर्थराइटिस की बीमारी हो गई जिसके वजह से वो ज्यादा चल भी नहीं पाती थीं. जिन्दगी का अकेलापन और दूसरी तरफ काम न होने से उनकी आर्थिक हालत खराब होने लगीं. एक वक्त ऐसा भी आया जब रोजमर्रा का खर्च चलाने के लिए उन्हें अपना घर किराए पर देना पड़ा. साल 2009 में इंफ्लुएंजा की बीमारी के चलते उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
ये भी पढ़ें-
'मैं क्या राज कुंद्रा हूं जो मेरी तस्वीर ले रहे हो?' फोटो खींच रहे पैपराजी से राज ठाकरे ने ली चुटकी