मीनाक्षी शेषाद्रि को इस वजह से करियर के पीक पर इंडस्ट्री को कहना पड़ा अलविदा, अब जीती हैं साधारण जिंदगी
मीनाक्षी शेषाद्रि अपने दशक की पॉपुलर और टॉप एक्ट्रेस में से एक थीं. लेकिन कहा जाता है कि उनकी लाइफ में कुछ ऐसा हुआ जिससे उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदलकर रह गई.
![मीनाक्षी शेषाद्रि को इस वजह से करियर के पीक पर इंडस्ट्री को कहना पड़ा अलविदा, अब जीती हैं साधारण जिंदगी Bollywood Actress Meenakshi Seshadri Left Bollywood Because Of This Reason, Know Unknown Facts Here मीनाक्षी शेषाद्रि को इस वजह से करियर के पीक पर इंडस्ट्री को कहना पड़ा अलविदा, अब जीती हैं साधारण जिंदगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/03/7b0766b2bbe4c74de9e37606c0c5bf25_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्यार अंधा होता है. प्यार कभी भी, किसी से भी और कहीं भी हो सकता है. इस तरह की ना जानें कितनी बातें सुनने को मिलती हैं. इतना ही नहीं बल्कि प्यार को जिस तरीके से पर्दे पर पेश किया जाता है उसे भी देख ऐसा ही लगता है कि प्यार से बढ़कर और कुछ नहीं होता है. हालांकि रियल लाइफ में भी हर लव स्टरी की हैपी एंडिंग हो ऐसा जरूरी नहीं. इसका उदाहरण बीते जमाने की मशहूर एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि की जिंदगी से देखने को मिलता है. मीनाक्षी शेषाद्रि की गिनती अपने जमाने की खूबसूरत एक्ट्रेस में हुआ करती थी.
उनकी नेचुरल ब्यूटी देख लोग अपना दिल हार बैठते थे. हालांकि मीनाक्षी को फैंस का प्यार बहुत ही अदब के साथ संभालनी भी आती थी. लेकिन उनके साथ एक ऐसी घटना घटी जिसे लेकर कहा जाता है कि उनके इंडस्ट्री से अलविदा कहने का कारण बन गई. बता दें अपने सुपरहिट सॉन्ग के लिए मशहूर कुमार सानू ने जब मीनाक्षी को पहली बार देखा, तो अपना दिल हार बैठे. लेकिन वो पहले से शादीशुदा थे. इसके बाद अलग-अलग तरह की बातें कही जाती हैं.
View this post on Instagram
कुछ लोगों का तो ये कहना था कि ये सिंगर की तरफ से एक तरफा प्यार था तो कई जगह दोनों के ही इस रिश्ते में शामिल होने की बात कही जाती है. लेकिन इसका अंजाम ये हुआ कि कुमार सानू का अपनी पहली पत्नी से तलाक हो गया. वहीं दूसरी तरफ मीनाक्षी का करियर उस दौरान टॉप पर था और उन्होंने अपने करियर को अलविदा कह दिया और यूएस में शिफ्ट हो गईं.
ये भी पढ़ें:- 28 साल की उम्र में हैं आलिया भट्ट करोड़ों की मालकिन, जीती हैं इतनी लग्जरी लाइफ!
ये भी पढ़ें:- कंगना से पंगा लेकर बाहर हुई इस कंटेस्टेंट ने फिर मारी 'लॉक अप' में एंट्री, घरवालों ने ऐसे किया रिएक्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)