नई दिल्ली: बॉलीवुड की नाबालिग अभिनेत्री के साथ फ्लाइट में हुई छेड़छाड़ मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. इस मामले को लेकर मुंबई पुलिस ने एक अंजान शख्स के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला भी दर्ज कर लिया है. जायरा के साथ ये घटना विस्तारा एक दिल्ली से मुंबई जा रही फ्लाइट में घटी. इस मामले को तूल पकड़ता देख अब फ्लाइट की ओर से एक बयान जारी किया गया है.

विस्तारा की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि बीती रात जायरा वसीम के साथ घटी इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर हम चिंतित हैं और इसके प्रति खेद व्यक्त करते हैं. हमारी ओर से इस केस जुड़े सभी संबंधित अधिकारियों व विभागों को उनकी जांच में पूर्ण सहयोग दे रहे हैं. इस घटना को लेकर हमने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय  को अपनी शुरुआती रिपोर्ट भी सौंप दी है.

ये भी पढ़ें : 'दंगल गर्ल' के साथ छेड़छेाड़ करने वाले के खिलाफ POCSO के तहत मामला दर्ज

बयान में आगे कहा गया कि विस्तारा की ओर से चार सीनियर लोगों की टीम मुंबई में एक्ट्रेस से मिलने के लिए रवाना हो गए हैं. जो इस घटना को लेकर की जा रही जांच में अभिनेत्री को हर संभावित मदद करेगी. साथ ही विस्तारा ने कहा कि फ्लाइट में सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है.

इससे पहले भी रविवार सुबह भी विस्तारा की ओर से आधिकारिक बयान जारी किया गया था जिसमें लिखा गया कि 'बीती रात फ्लाइट में किसी दूसरे शख्स के साथ अभिनेत्री का जो एक्सपीरियंस रहा, उसकी जानकारी हमें मिली है. हम इसकी विस्तार से जांच कर रहे हैं. हम इस तरह की घटना को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करते.'