Nadira Tragic Life: आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने ‘वैम्प’ यानी नेगेटिव रोल्स निभाकर बॉलीवुड में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई थी. हम बात कर रहे हैं अपने दौर की मशहूर एक्ट्रेस रहीं नादिरा की जो 50-60 के दशक की कई फिल्मों में नज़र आई थीं. उस दौर की एक्ट्रेस जहां साफ़ सुथरे और सिंपल रोल्स में नज़र आती थीं वहीं नादिरा ने अपने लिए नेगेटिव रोल्स को चुना था.
कह सकते हैं कि यह डिसीजन नादिरा के लिए फायदेमंद साबित हुआ था. नादिरा अपनी हर फिल्म में ज़्यादातर वेस्टर्न ड्रेस में ही नज़र आई थीं और उनका किरदार अक्सर हीरोइनों को परेशान करते हुए ही नज़र आता था.
आपको बता दें कि नादिरा की एक्टिंग इतनी ज़बरदस्त थी कि वे अक्सर अपने साथी कलाकारों तक पर भारी पड़ जाती थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नादिरा बॉलीवुड की पहले ऐसी एक्ट्रेस थीं जिसके पास उस ज़माने में रोल्स रॉयस जैसी लग्जरी कार थी. नादिरा की चर्चित फिल्मों में पाकीज़ा, जूली,आन, श्री 420, सिपहसालार, दिल अपना और प्रीत परायी, हंसते ज़ख्म, अमर अकबर एंथनी आदि शामिल हैं. आपको बता दें कि नादिरा द्वारा निभाए गए ज़्यादातर किरदार क्रिश्चियन या एंग्लो इंडियन हुआ करते थे.
बात यदि पर्सनल लाइफ की करें तो ऐसा कहा जाता है कि नादिरा की शादी महज एक हफ्ते में ही टूट गई थी. आपको बता दें कि साल 2006 में लंबी बीमारी के चलते नादिरा का निधन हो गया था. बताया जाता है कि नादिरा के ज़्यादातर रिश्तेदार वापस इजराइल चले गए थे और एक्ट्रेस का आख़िरी समय अकेलेपन में कटा था.
क्या ऐश्वर्या की इन शर्तों के कारण टूट गया था सलमान खान के साथ उनका रिश्ता, जानिए क्या था माजरा?