कभी इनके साथ जुड़ा था Nagma का नाम, जानिए कौन सा सितारा इनपर दिल हार बैठा
Love Affair: क्रिकेट की दुनिया से लेकर भोजपुरी सिनेमा के कई नामी चेहरों के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस नगमा का नाम जुड़ा लेकिन उनमें से किसी के साथ उनके रिश्ते की डोर नहीं जुड़ी.
![कभी इनके साथ जुड़ा था Nagma का नाम, जानिए कौन सा सितारा इनपर दिल हार बैठा bollywood actress Nagma love affairs with ravi kishan and sourav ganguly manoj tiwari कभी इनके साथ जुड़ा था Nagma का नाम, जानिए कौन सा सितारा इनपर दिल हार बैठा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/17/d86466c25def46fc6bfa5e345da8d9ed_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nagma Controversial Love Stories: बॉलीवुड और भोजपुरी की दुनिया में अपनी अदाकारी से सबको दीवाना बनाने वाली नगमा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. आज नगमा (Nagma) एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस तो हैं ही साथ ही वो जानी मानी पॉलिटीशियन भी हैं. कांग्रेस (Congress) से जुड़कर नगमा ने अपना पॉलिटिक्स करियर की शुरुआत की थी. नगमा ने इन दोनों ही इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया . लेकिन उनकी प्रोफेशनल जिंदगी से ज्यादा लोग उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े किस्सों को जानने के लिए हमेशा बेताब रहें हैं. उनकी पर्सनल लाइफ काफी कॉन्ट्रोवर्सी से घिरी रही. 47 साल की हो चुकीं नगमा आज भी सिंगल जिंदगी जी रही है लेकिन उनके इस सफ़र में एक दो नहीं बल्कि कई शादीशुदा लोगों (Nagma love affairs) के साथ नाम जुड़े. इस रिपोर्ट में पढ़िए कि आखिर कौन थे वो शादीशुदा लोग जिनके साथ जुड़ा नगमा का नाम.
नगमा का नाम एक्टर और पॉलिटीशियन शरथ कुमार (Sharath Kumar) के साथ जुड़ा था. खबरों की मानें तो नगमा के रिश्ते की भनक जब शरथ की बीवी को लगी तो उन्होंने उनसे सभी रिश्ते तोड़ लिए जिसके बाद नगमा और शरथ का रिश्ता भी टूट गया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके बाद नगमा की ज़िंदगी में रवि किशन (Ravi Kishan) की एंट्री हुई. इनके रिश्ते का सच रवि किशन की बीवी भी जान चुकीं थीं लेकिन लंबे ड्रामे के बाद उन्होंने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया. लेकिन किसे पता था ये रिश्ता भी टूट जाएगा.
आखिर में नगमा के रिश्ते की खबरें मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) से जुड़ी, हालांकि वो भी शादीशुदा थे. वैसे नगमा ने मनोज तिवारी के साथ अपने रिश्ते को कभी कबूला नहीं लेकिन फिल्मी गलियारों में इनके अफेयर की खबरें खूब उड़ी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)