बॉलीवुड अभिनेत्री निमरत कौर ने अपनी आगामी सामाजिक-हास्य फिल्म “दसवीं” की शूटिंग पूरी कर ली है और कहा है कि 10 माह पहले शुरू हुआ सफर आखिरकार “सुखद अंत” के साथ खत्म हुआ.


तुषार जालोता के निर्देशन में बनी ‘दसवीं’ की कहानी रितेश शाह ने लिखी है जो अपनी फिल्मों- ‘पिंक’ और ‘बाटला हाउस’ के लिए जाने जाते हैं. कौर ने शनिवार शाम इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट से तस्वीरें पोस्ट कीं. ‘द लंचबॉक्स’ और ‘एयरलिफ्ट’ जैसी फिल्मों के लिए प्रख्यात अभिनेत्री ने बिमला देवी चौधरी के रूप में अपनी भूमिका को सबसे पसंदीदा भूमिकाओं में से एक बताया. उन्होंने फिल्म के बारे में हालांकि और ज्यादा जानकारी साझा नहीं की.


कौर ने तस्वीर के साथ लिखा, “बिमला देवी चौधरी (उर्फ बिम्मो) इस तरह की एक भेंट है जो मेरे दिल में सबसे पसंदीदा, सबसे रोमांचक और मज़ेदार हिस्से के तौर पर बस जाएगी जो मुझे इतने उत्साह और प्यार से सौंपे गए एक हिस्से के माध्यम से तलाशने को मिली.” अभिनेत्री ने मार्च में फिल्म की शूटिंग शुरू की थी. इसमें उनके साथ अभिनेता अभिषेक बच्चन और अभिनेत्री यामी गौतम भी नजर आएंगी.






अंग्रेजी फिल्म ‘वन नाइट विद द किंग’ से की थी शुरुआत 


निम्रत कौर का जन्म राजस्थान के पिलानी में हुआ था. उनके पिता आर्मी में काम करते थे और आतंकवादियों से एक मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे. निम्रत कौर को शुरू से ही एक्टिंग में इंटरेस्ट था इसी वजह से उन्होंने पहले दिल्ली के लोकल थिएटर से अपनी एक्टिंग की शुरुआत की. पढ़ाई खत्म होने के बाद निम्रत कौर ने मुंबई का रूख किया और यहां आकर वह मॉडलिंग करने लगीं. उन्होंने बतौर थिएटर आर्टिस्ट कई नाटक किए. इसके बाद उनका बॉलीवुड का सफर शुरू हुआ. उन्होने फिल्मों में अपनी एक्टिंग की शुरुआत एक अंग्रेजी फिल्म ‘वन नाइट विद द किंग’ से की थी. इसके बाद उन्होंने निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म ‘पेडलर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया.


ये भी पढ़ें :-


Photos: Janhvi Kapoor ने भाई Arjun Kapoor के साथ कराया शानदार फोटोशूट, यहां देखिए जबरदस्त अंदाज


Disha Patani ने अपनी नई तस्वीरों से बढ़ाया सोशल मीडिया का तापमान, फ्लॉन्ट कर रही हैं Toned Midriff