Parineeti Chopra Foodie : खाना मेरी ज़िंदगी है, मैं खाने के लिए जीती हूं : परिणीति चोपड़ा
परिणीति का कहना है कि उन्हें फैट की परवाह नहीं है. वह फूडी हैं और फूड उनकी कमजोरी है.
![Parineeti Chopra Foodie : खाना मेरी ज़िंदगी है, मैं खाने के लिए जीती हूं : परिणीति चोपड़ा Bollywood Actress Parineeti Chopra Foodie : Parineeti said Food is her weakness. She like to eat food but She didn't cook very well Parineeti Chopra Foodie : खाना मेरी ज़िंदगी है, मैं खाने के लिए जीती हूं : परिणीति चोपड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/26/3126bde42c16d3c85238638b731df423_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bollywood Actress Parineeti Chopra Foodie : बस जनाब, एक बार इस एक्ट्रेस के सामने सिर्फ खाने की बात छेड़ कर तो देखिए उसके बाद ये खाने का टॉपिक तभी रूकेगा जब वह कोई अच्छी और अपने पसंद की डिश ना खा लें. दरअसल, यहां बात हो रही है बॉलीवुड हॉट एंड सेक्सी परियों से भी सुंदर एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की. परिणीति का कहना है कि उन्हें फैट की परवाह नहीं है. वह फूडी हैं और फूड उनकी कमजोरी है.
फूडी हैं परिनीति चोपड़ा - बॉलीवुड में फिल्म इश्कजादे से धमाकेदार एंट्री करने वाली परिणीति ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी ज़िंदगी में शायद ही कोई होगा जिसे ये नहीं पता होगा कि वह कितनी बड़ी फूडी है. उनका ये कहना है कि वह बहुत ज्यादा फूडी है. फूड उनकी लाइफ है, वह फूड को लेकर बहुत जुनूनी है. परि ने बताया कि अगर वह जब भी अपने दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट जाती हैं तो खाना वहीं ऑडर करती हैं क्योंकि खाने को लेकर उन्हें अपने बारें में तो पता है ही इसके साथ ही उन्हें अपने सभी दोस्तों के बारें में भी अच्छे से जानकारी है. अबतक खाने के मामले में उनका टेस्ट कभी खराब नहीं रहा. परिणीति जब भी कोई नई चीज़ खाती हैं तो वह पूरी दिलचस्पी के साथ उसे खाती हैं. परिणीति का तो किचन भी पूरा खाली ही रहता है क्योंकि वह अक्सर बाहर से ही खाना ऑडर करती हैं.
सिर्फ मैगी बना लेती है - परिणीति एक चीज़ सबसे अच्छी बना लेती हैं जो है सबकी फेवरिट ‘मैगी’. परि ने बताया कि कॉलेज टाइम के दौरान उन्होंने कई बार कुकिंग जरूर की है. लेकिन वह कभी भी दिल से कुकिंग नहीं करती थी. क्योंकि उन्हें ये बोरिंग काम लगता है कि किसी भी डिश को पहले आधे घंटे तक पकाओ और फिर इंतजर करके खाओ. उनको तो बस ये लगता है झट से उनके सामने कोई डिश आये और वह पट से उसे खा लें. हां वह मैगी जरूर अच्छी बना लेती हैं. क्योंकि वह सिर्फ 2 मिनट में जो बन जाती है.
रोजाना चाहिए नई डिश - परि का कहना है कि वह रोज एक ही डिश नहीं खा सकती हैं, इसलिए वह रोज एक नई डिश ट्राई करती है. परिणीति कुकिंग बिल्कुल नहीं करती हैं, लेकिन वह कुकिंग शो एक ऑर्ट के तौर पर जरूर देखती हैं.
अपनी पसंद की डेट को खिलाना चाहेंगी पिज्जा- परिणीति की फेवरिट डिश वही है जो ज्यादातर आज की जेनरेशन को पसंद है, वह है सबका फेवरिट पिज्जा. चाहे वह कोई भी पिज्जा हो, बेसिकली चीज़ और ब्रेड, मार्गरिटा. उन्हें टोस्ट और चीज़ भी बेहद पसंद है. उन्होंने बताया कि अगर उनकी पसंद का लड़का हो और उन्हें डेट डिश खिलानी हो तो वह उसे भी पिज्जा ही खिलाएंगी.
चॉकलेट है पसंद - जो लोग फूडी होते हैं उन्हें अक्सर मिठा भी पसंद होता है. परिणीति को मिठे में चॉकलेट्स खाना पसंद है. उनकी फेवरिट चॉकलेट है क्रंची, जो सिर्फ इंग्लैंड में मिलती है. इसके अलावा परिणीति को लिंट सिल्वर वन डार्क च़कलेट भी खाना बेहद पसंद है. इसके अलावा परि को अपनी मम्मी के हाथों से बनी एक स्पेशल मिठी डिश पसंद है. उनके मॉम के हाथ की बनी एक बिस्किट पुडिंग है जो परि को बेहद पसंद है.
मुंबई का वड़ा-पाव है पसंद - फूड, ट्रैवल और सिंगिंग उनकी फेवरिट चीज़ है. परिणीति को चॉट, टिक्की और पाव भाजी भी पसंद है, लेकिन जब भी उनका वड़ा-पाव खाने का मन करता है तो वह झट से मीठीबाई कॉलेज के बाहर एक दुकान है, उन्हें वहां का ही वड़ा-पाव पसंद है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)