दिलीप, सायरा से मिलने पहुंची प्रियंका चोपड़ा
दिलीप कुमार के ऑफिसियल ट्विटर हैंटल से प्रियंका की तस्वीरें भी शेयर की गई, जिसमें वह भारतीय पोशाक में नजर रही हैं.
![दिलीप, सायरा से मिलने पहुंची प्रियंका चोपड़ा Bollywood Actress Priyanka Chopra Visits Dilip Kumar Saira Banu See Pictures दिलीप, सायरा से मिलने पहुंची प्रियंका चोपड़ा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/09/05170326/Dilip-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई : अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय निकालकर अभिनेता दिलीप कुमार और उनकी पत्नी सायरा बानो से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना. प्रियंका ने सोमवार रात ट्विटर पर लिखा, "आप दोनों से मुलाकात शानदार थी. धन्यवाद और साहब को बेहतर हालत में देखकर अच्छा लगा. बहुत-बहुत प्यार."
.@priyankachopra spent the evening with Saab and Saira Baji. Saab's health much better. -FF pic.twitter.com/T9N5vDYp5I
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) September 4, 2017
दिलीप कुमार के ऑफिसियल ट्विटर हैंटल से प्रियंका की तस्वीरें भी शेयर की गई, जिसमें वह भारतीय पोशाक में नजर रही हैं. एक तस्वीर में वह दिलीप कुमार का हाथ पकड़े हैं और दूसरी में उनका माथा चूमते हुए दिखाई दे रही हैं.
It was lovely seeing both of you. Thank you and so good to see Saab much better. Much love. @TheDilipKumar https://t.co/xGvOmyM6M6 — PRIYANKA (@priyankachopra) September 4, 2017
वहीं दिलीप नीले रंग की कमीज और मटमैले रंग की पैंट पहने दिखाई दे रहे हैं, जबकि सायरा सफेद रंग के सूट में हैं. दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट में पोस्ट के मुताबिक, "प्रियंका चोपड़ा ने साहब और सायरा बाजी के साथ शाम बिताई. साहब का स्वास्थ्य अब बेहतर है."
उन्हें पिछले महीने शरीर में पानी की कमी और किडनी में समस्या के कारण लीलावती अस्पताल में दिलीप कुमार को भर्ती कराया गया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)