नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस रंभा एक बार फिर मां बनी हैं और उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है. इस बात की जानकारी उनके पति ने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के साथ शेयर की. रंभा के पति इंतिरान ने लिखा, 'हमारी जिंदगी में एक बेबी बॉय आया. जिसका जन्म 23 सितंबर को हुआ. मां और बच्चा दोनों ठीक हैं.'

इससे पहले रंभा खुद भी इंस्टाग्राम पर खासा एक्टिव रहती हैं. उन्होंने अपनी बेबी शावर की भी कई सारी तस्वीरें और वीडियो पर अपने फैंस के साथ साझा की थी. जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि वो अब और इंतजार नहीं कर सकती और वो बेहद बेताबी से अपने होने वाले बच्चे के जन्म का इंतजार कर रही हैं.




रंभा के इस पोस्ट पर उनके फैंस लगातार उन्हें कॉन्ग्रैचुलेट कर रहे हैं और शुभकामनाएं दे रहे हैं. बता दें कि रंभा ने साल 2010 में कनाडा एक बिजनेसमैन से शादी कर ली थी. इसके बाद साल 2011 में उन्होंने एक बेटी को जन्म को दिया और साल 2015  में दूसरी बेटी का जन्म हुआ. रंभा अब तीसरी बार मां बनी हैं.









रंभा ने बेहद कम समय में ही बॉलीवुड में खास जगह बना ली थी और सलमान खान के साथ उनकी जोड़ी को फैंस खासा पसंद करते थे. सलमान के साथ रंभा ने जुड़वा जैसे हिट फिल्म में काम भी किया. कुछ वक्त पहले रंभा ने सलमान से मुलाकात की और इस मीटिंग की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी.