Raveena Tandon Kargil War: कभी कोई दरख्त इश्क की निशानी के रूप में नजर आता है तो कभी कोई दीवार मोहब्बत के अल्फाज से सराबोर दिखती है. ऐसा नजारा देश के लगभग हर शहर के उन कोनों में नजर आता है, जहां प्यार के खुमार में डूबे जोड़े अक्सर गुफ्तगू करते हैं. ... लेकिन अगर किसी हसीना का नाम बम और मिसाइल पर लिखा जाए... और न सिर्फ नाम लिखा जाए, बल्कि उसे दुश्मन देश को 'सप्रेम भेंट' में भी दिया जाए तो वह हथियार यकीनन बेहद घातक औजार जैसा साबित हो जाएगा. ऐसा बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस की जिंदगी में भी हुआ, आइए आपको उस किस्से से रूबरू कराते हैं..


ऐसे मारक बने बम और मिसाइल


दरअसल, बात उस दौर की है, जब पूरा देश सरहद के उन हिस्सों पर टकटकी लगाए बैठा था, जहां पाकिस्तानी घुसपैठियों ने कब्जा कर लिया था और हमारे भारतीय जवान अपनी सरजमीं को हासिल करने के लिए अपना लहू बहाने से भी पीछे नहीं हट रहे थे. यकीनन बात करगिल वॉर की हो रही है, जब पाकिस्तान के नापाक इरादों से पूरी दुनिया रूबरू हुई थी. यह वही दौर था, जब मस्त-मस्त गर्ल यानी रवीना टंडन के नाम से दुश्मनों पर दागे जाने वाले बम और मिसाइलों को और ज्यादा मारक बनाया गया था. आखिर क्या है वह किस्सा, अगर आपको नहीं पता है तो आज जान लीजिए...


जब बम-मिसाइल पर लिखा रवीना का नाम


90 का दौर और रवीना टंडन... यूं कह लीजिए कि एक्ट्रेस की खूबसूरती की चर्चा ने बिना वीजा-पासपोर्ट के हर हद और सरहद पार कर ली थी. यही वजह रही कि उनकी खूबसूरती के मुरीद पड़ोसी मुल्क के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी थे. आलम तो यहां तक रहा कि नवाज शरीफ ने सरेआम रवीना की दिलकश अदाओं की चर्चा की थी. साथ ही, एक इंटरव्यू में खुद को उनका फैन तक बताते हुए अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस भी कहा था. अब आप सोच रहे होंगे तो रवीना की खूबसूरती और उस पर नवाज शरीफ के दिल-ओ-जान लुटाने का ताल्लुक आखिर बम-मिसाइल और करगिल वॉर से कैसे है तो दिमाग के घोड़े दौड़ाने की कतई जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपको खुद ही उस किस्से से रूबरू करा रहे हैं. 


जब नवाज को भेजा गया 'तोहफा'


दरअसल, 1999 में जब करगिल वॉर छिड़ी तो पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अपनी नीतियों के चलते भारत के निशाने पर आ गए. उस दौरान भारतीय सेना ने नवाज शरीफ को अपने ही अंदाज में जवाब दिया. दरअसल, भारतीय जवानों ने बम और मिसाइलों पर रवीना टंडन का नाम दर्ज कराया और लिखा, 'रवीना टंडन की ओर से नवाज शरीफ को भेंट.' इस तरह के बमों की तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं. 


रवीना ने कही थी यह बात


जब इन बमों की तस्वीरें समाचार पत्रों और मैग्जीन में प्रकाशित हुईं तो लोगों ने जमकर भारतीय सैनिकों का हौसला बढ़ाया. वहीं, कई साल बाद एक इंटरव्यू में रवीना टंडन ने इन तस्वीरों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वह काफी वक्त के बाद इन तस्वीरों से रूबरू हुई थीं, लेकिन अगर देश की रक्षा के लिए उन्हें बॉर्डर पर मुस्तैद होना पड़े तो वह पूरी शिद्दत के साथ ऐसा करने के लिए तैयार हैं.


 लोग फिर मुझे शादी में परफॉर्म करने क्यों बुलाते? गानों में महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक शब्द पर Honey Singh ने कही ये बात