नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और रवीना टंडन पर फिल्माया गया सुपरहिट गाना 'टिप टिप बरसा पानी' आज भी बारिश के मौसम में लोगों की पहली पसंद है. अब इस गाने को अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ पर फिल्म 'सूर्यवंशी' में दोबारा फिल्माया गया है. गाने को रीक्रिएट किए जाने पर बीते दिनों अक्षय कुमार ने भी ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. लेकिन उन्होंने अपने ट्वीट में ओरिजिनल गाने में उनके साथ नज़र आईं अभिनेत्री रवीना टंडन का जिक्र नहीं किया था.


अक्षय ने ट्वीट किया था, "मैं निश्चित तौर पर नाखुश होता अगर कोई और अभिनेता टिप टिप बरसा पानी गाने को रीक्रिएट करता. एक ऐसा गाना जो मेरे और मेरे करियर का पर्याय है और मैं इसके लिए रतन जी का शुक्रिया अदा नहीं कर सकता. इस तरह का वक्त आने पर आपको महसूस होता है कि हम भले ही बहुत आगे आ गए हों, लेकिन हमें बहुत पीछे भी जाना है."





अक्षय कुमार ने अपने इस ट्वीट में रवीना टंडन का कहीं भी ज़िक्र नहीं किया, जबकि इस गाने को रवीना टंडन के करियर के बेस्ट गाने के तौर पर भी याद किया जाता है.


जब रवीना टंडन से अक्षय के इस ट्वीट में उनके नाम को नहीं शामिल करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा कि उन्होंने ट्वीट न तो देखा है और न ही पढ़ा है. लेकिन उन्होंने ये ज़रूर कहा कि उन्हें रीमिक्स गाने बहुत पसंद हैं और टिप टिप बरसा पानी एक अच्छे अपडेट के साथ आता है तो ये बहुत शानदार है.


आपको बता दें कि 'टिप टिप बरसा पानी' साल 1994 में आई फिल्म 'मोहरा' का गाना है. इस फिल्म में अक्षय कुमार और रवीना के अलावा सुनील शेट्टी और नसीरुद्दीन शाह जैसे कलाकार भी नज़र आए थे. फिल्म का निर्देशन राजीव राय ने किया था.


यहां देखें गाना...