नई दिल्ली: इन दिनों बॉलीवुड के मशहूर डॉयरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' की खूब प्रशंसा हो रही है. साथ ही फिल्म ने 300 करोड़ क्लब में भी जगह बना ली है. लेकिन 'पद्मावत' को लेकर विवाद थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है. करणी सेना के बाद इस फिल्म को लेकर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के खुले खत का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है.


स्वरा के इस खुले खत की जहां कई सारे सेलेब्रिटीज ने निंदा की है तो वहीं बॉलीवुड की भोली पंजाबन ने उन्हें स्पोर्ट किया है. एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने स्वरा का साथ देते हुए ट्वीट किया कि "जिस तरह संजय लीला भंसाली सर को फिल्म के जरिए अपनी बात रखने की आजादी है, और हमने उस आजादी का सम्मान किया है. उसी तरह स्वरा को भी अपनी राय रखने की आजादी है. आप इस तरह से किसी का भी अपमान नहीं कर सकते हैं."


 






बता दें कि अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने संजय लीला भंसाली की 'पद्मावती' से 'पद्मावत' हुई फिल्म देखने के बाद बेहद तीखे अंदाज में उनके नाम एक खुला खत लिखा था. अपने खत में उन्होंने कहा था कि "फिल्म देखने के बाद मैं खुद को योनि मात्र तक ही सीमित महसूस कर रही हूं." इस खत ने बॉलीवुड में तहलका मचा दिया था और काफी सारे लोग स्वरा के इस खत से नाराज हो गए थे.

श्रुति सेठ ने भी स्वरा का समर्थन करते हुए कहा कि आपको किसी के विचारों से असहमत होने का पूरा अधिकार है, बस इसे सिविल रखना मत भूलो. अगर स्वरा अपने विचारों को व्यक्त कर रही हैं तो इसमें हैरान नहीं होना चाहिए.

 




रघु राम ने कहा कि अगली बार जब कोई अपको ट्रॉल करे तो निराश मत होना. बस ये याद रखना कि ट्रॉल की एक आर्मी भी स्वरा भास्कर के इरादों को कमजोर नहीं कर पाई.





श्रुति सेठ और रघु राम के अलावा भी सोशल मीडिया पर काफी सारे लोग स्वरा भास्कर के समर्थन में उतर आए हैं. साथ ही बॉलीवुड के भी कई सितारों ने स्वरा को सपोर्ट किया है.