एडल्ट कॉमेडी की वजह से संजय दत्त ने छोड़ी फिल्म!
मुंबई : अभिनेता संजय दत्त ने फिल्म 'टोटल धमाल' में एडल्ट कॉमेडी के कारण फिल्म में काम करने से मना कर दिया है. सूत्र ने कहा कि उन्होंने डेट न होने कारण भी इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया. संजय की सभी तारीखें साल 2018 तक के लिए बुक हो चुकी हैं. जेल से छूटने के बाद उन्होंने साल की शुरुआत में 'भूमि' की शूटिग पूरी की है.
उनके पास 'तोड़बाज', 'साहेब, बीवी और गैंगस्टर 3' और अभिनेता-फिल्मकार अजय देवगन के साथ वाली फिल्में हैं. 'धमाल' और 'डबल धमाल' में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके संजय ने इंद्र कुमार की 'धमाल' फ्रेंचाइजी छोड़ने का निर्णय लिया है.
तीसरे सीक्वल 'टोटल धमाल' इस साल रिलीज होने की उम्मीद है, लेकिन संजय द्वारा फिल्म से तौबा किए जाने के कारण इसमे देरी भी हो सकती है. सूत्र ने बताया कि संजय का बिजी शेड्यूल है और तारीखें तय होना ही सिर्फ एक कारण नहीं है कि वह फिल्म में काम नहीं कर रहे हैं.
सूत्र ने कहा, "तारीखों की अनुपलब्धता के अलावा, संजय दत्त अब एडल्ट कॉमेडी फिल्में नहीं करना चाहते, क्योंकि वह नहीं चाहते कि उनके बच्चे उन्हें एडल्ट कॉमेडी जैसी फिल्मों में देखे, इसलिए उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया." संजय के तीन बच्चे हैं -बेटियां तृष्णा और इक्रा, तथा बेटा शाहरान.