नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी घर पर रहकर फैन्स को एंटरटेन कर रही हैं. शिल्पा इन दिनों पति राज कुंद्रा के साथ मजेदार वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. जो उनके फैन्स को बेहद पसंद आ रहे हैं. अब शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का नया वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.


ये वीडियो बॉलीवुड फोटोग्राफर मानव मंगलानी द्वारा इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो में राज कुंद्रा कहते हैं, ''दोस्तों आज मैं आपके बीच बहुत ही प्यारी सिंगर को पेश कर रहा हूं..इसके बाद वह शिल्पा से पूछते हैं कि वह कौन सा गाना गाएंगी?' इस पर शिल्पा जवाब देती हैं 'लग जा गले'. शिल्पा की बात सुनकर राज कहते हैं, ''वो सब बाद में, गाना कौन सा गाएंगी?''. इस बात पर शिल्पा कहती हैं, ''*#%* ये गाना ही है.'' दोनों का ये फनी अंदाज फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है. महज कुछ ही घंटों में इस वीडियो को हजारों की संख्या में लोग देख चुके हैं. कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.



हाल ही में शिल्पा शेट्टी के टिक टॉक पर फॉलोअर्स की संख्या 15 मिलियन हुई हैं. जिसके बाद उन्होंने एक वीडियो के जरिए फैन्स का शुक्रिया अदा किया था. ये पहला मौका नहीं है जब एक्ट्रेस के किसी वीडियो ने सोशल मीडिया पर इतनी सुर्खियां हासिल की हो. इससे पहले भी शिल्पा शेट्टी के वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचाते रहते है. शिल्पा जल्द ही फिल्म 'हंगामा 2' और 'निकम्मा' में नजर आएंगी. फैन्स एक बार फिर शिल्पा शेट्टी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं. बता दें कि शिल्पा और राज ने 22 नवंबर 2009 को शादी की थी.


ये भी पढ़ें:


प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए आगे आए एक्टर सोनू सूद, 10 बसों के जरिए 350 श्रमिकों को कर्नाटक भेजने का किया इंतजाम

जानें, सआदत हसन मंटो की जिंदगी की सबसे बड़ी घटना के बारे में और पढ़ें उनकी ये पांच मशहूर कहानियां