हरिद्वार: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी की अस्थियां आज हरिद्वार में विसर्जित की गईं. विसर्जन के लिए श्रीदेवी के पति बोनी कपूर, देवर अनिल कपूर और कपूर परिवार के करीबी अमर सिंह और मनीष मल्होत्रा हरिद्वार पहुंचे. इसके पहले अस्थियों का कुछ अंश रामेश्वरम में भी विसर्जित किया गया.


हरिद्वार के वीआईपी घाट पर सारा कार्यक्रम किया गया. इस दौरान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई. तीर्थपुरोहित पूरी तैयारी के साथ घाट पर पहुंचे.

कपूर परिवार ने यहां अपने गुरू स्वामी अवधेशानंद के सानिध्य में पूजा-अर्चना की. कपूर परिवार के लोग पहले देहरादून के जॉली ग्रांट हवाईअड्डे पर पहुंचे और सड़क मार्ग से हरिद्वार पहुंचे.

पुरोहित का कहना था कि कपूर परिवार बहुत समय से हरिद्वार से जुड़ा हुआ है. परिवार के और भी लोगों को अस्थि विसर्जन यहां किया जा चुका है.

बता दें कि बीती 24 फरवरी को दुबई के एक होटल में बाथटब में डूबने की वजह से श्रीदेवी का निधन हुआ. 28 फरवरी को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार मुंबई में किया गया.