'जल' की ब्रांड एंबेसडर बनी सनी लियोनी ने दिए पानी बचाने के ये टिप्स....
सनी ने कहा कि भारत के कई इलाकों में लोगों के पास पीने का पानी तक नही है और इन सब बातों पर ध्यान देते हुए हमें पानी बचाना चाहिए.
नई दिल्ली : जानी-मानी बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी ने हाल ही में एक मिनरल वाटर कम्पनी का उद्भाटन किया. इस मौके पर उन्होनें लोगों से पानी बचाने का अनुरोध किया है. आपको बता दें कि मिनरल वाटर बनाने वाली कम्पनी 'जल' की सनी ब्रांड एंबेसडर भी हैं. उन्होंने अपने बचपन की यादों को ताजा करते हुए कहा कि उनकी मां और दादी हमेशा उनसे पानी बचाने के लिये कहती थी और आज भी वो हमेशा ज्यादा पानी पीने के लिये कहती हैं, जिससे मै स्वस्थ रह सकूं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो 'वाटर गर्ल' हैं और हमेशा पानी से खेलना और तैरना पसंद करती हैं. इस मौके पर उनके साथ टॉर्क फार्मास्यूटिकल्स के डायरेक्टर पी.एस चटवाल भी मौजूद थे. उन्होंने अपनी कम्पनी के पानी के बारे में बताते हुए कहा कि उनकी कम्पनी औरों से अलग है क्योंकि वे मिनरल को पानी में कुछ दिनों तक प्रोसेस करने के बाद तैयार करते हैं. साथ ही एक व्यक्ति के रुप में होटलों में पानी की बर्बादी रोकने के लिये भी हमेशा बात करते रहते हैं.
सनी ने आगे कहा कि भारत के कई इलाकों में लोगों के पास पीने का पानी तक नही है और इन सब बातों पर ध्यान देते हुए हमें पानी बचाना चाहिए. जैसे हम 15 मिनट शावर में नहाने के बजाय 5 मिनट में भी नहा सकते हैं. हालांकि सनी ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में ज्यादा बात न करते हुए कहा कि वो फिलहाल अपनी जिंदगी खुशी से जी रही हैं.