जिग्नेश मेवाणी को जीत की बधाई देने पर ट्रोल हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर
स्वरा ने जैसे ही ट्विटर पर जिग्नेश को बधाई दी लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. स्वरा के ट्वीट का जबाव देते हुए कई यूजर्स ने भद्दे कमेंट लिखे.
![जिग्नेश मेवाणी को जीत की बधाई देने पर ट्रोल हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर Bollywood actress Swara Bhaskar trolled for congratulating Jignesh Mevani on Twitter जिग्नेश मेवाणी को जीत की बधाई देने पर ट्रोल हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/10/04074712/Swara-Bhaskar-8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: सोमवार को जारी हुए गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद निर्दलीय प्रत्याशी जिग्नेश मेवाणी की जीत पर बधाई देना बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को भारी पड़ गया. स्वरा ने जैसे ही ट्विटर पर जिग्नेश को बधाई दी लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. स्वरा के ट्वीट का जबाव देते हुए कई यूजर्स ने भद्दे कमेंट लिखे.
Congratulations Jignesh!!!! ???????????????????????????????????????????????????????? https://t.co/jsYzI3i2SE
— Swara Bhasker (@ReallySwara) December 18, 2017
बता दें कि दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने वडगाम से जीत दर्ज की है, उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी चक्रवर्ती विजयकुमार हरकाभाई को लगभग 21 हजार वोटों से हराया है. हालांकि जिग्नेश ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें कांग्रेस पार्टी का समर्थन प्राप्त था. इस सीट पर कांग्रेस ने अपना कोई उम्मीदवार चुनाव मैदान में खड़ा नहीं किया था.
शादी कर लो जिग्नेश विधायक बन ही गया है फ़िल्म वैसे भी नही मिलती काम से कम जिंदगी कट जाएगी — गेट खोल दें बाबा? (@Papi_Billa) December 18, 2017
He played his caste card to win election and the so called secular @ReallySwara talks about the bad politics of caste being played..Hypocrisy died several deaths
— Ashish (@ashish100686) December 18, 2017
जिग्नेश मेवाणी सामाजिक कार्यों के साथ-साथ वकालत भी करते हैं और गुजरात में दलित आंदोलन का एक बड़ा चेहरा रह चुके हैं. गुजरात विधानसभा चुनावों के दौरान जिग्नेश काफी चर्चित रहे हैं.
जिस ने खुलकर जातिवादी कार्ड खेला जिस ने मंच से कहा मेरी यदि एक बहन और होती तो उसकी शादी मुसलमान से कर देता जो ...... यही है जेएनयू का एथिस्ट वामपंथ, आप से यही अपेक्षा थी — mithlesh kumar (@mithlesh36) December 19, 2017
आखिर जात पात की राजनीति की बड़गांव में जीत हुई। — Kunal....... (@kunal1607) December 18, 2017जिग्नेश मेवाणी को बधाई देने पर स्वरा भास्कर के लिए ट्विटर यूजर्स ने काफी शर्मनाक शब्दों के प्रयोग किए हैं. कुछ यूजर्स ने उनके जेएनयू के होने पर सवाल उठाए तो कई लोगों ने स्वरा को जिग्नेश से शादी करने की सलाह तक दे डाली. हालांकि स्वरा ने अभी तक इस पर कोई जबाव नहीं दिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)