Watch: ब्लेड, रेजर, सेफ्टीपिन के बाद फिर सामने आया उर्फी जावेद का अतरंगी अंदाज, लोग बोले 'अब ये क्या पहन लिया?'
Urfi Video viral: उर्फी जावेद मीडिया के सामने जब आती हैं, तो कुछ न कुछ अलग आउटफिट से ध्यान जरूर खींचती हैं. ब्लेड, रेजर, जंजीर के बाद अब इस अदाकारा ने फिर कुछ ऐसा पहना है जो लाइमलाइट बटोर रहा है.
![Watch: ब्लेड, रेजर, सेफ्टीपिन के बाद फिर सामने आया उर्फी जावेद का अतरंगी अंदाज, लोग बोले 'अब ये क्या पहन लिया?' bollywood actress urfi javed unique style wears plastic dress video goes viral Watch: ब्लेड, रेजर, सेफ्टीपिन के बाद फिर सामने आया उर्फी जावेद का अतरंगी अंदाज, लोग बोले 'अब ये क्या पहन लिया?'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/02/e2914d3c50017433d09b40ab86afbfaf1662103478834353_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Urfi Javed In Plastic: अतरंगी फैशन को लेकर जितना लोग सोच भी नहीं पाते होंगे, उर्फी जावेद (Urfi Javed)उससे कहीं ज्यादा डेयरिंग कपड़े पहनकर हर किसी को हैरान कर देती हैं. वह अक्सर अपने कपड़ों के चलते खबरों में बनी रहती हैं. स्टाइल के साथ एक्सपेरीमेंट करने का कोई भी मौका उर्फी हाथ से जाने नहीं देतीं. कभी जंजीरें तो कभी सेफ्टी पिन (Safety Pin) से बनी ड्रेस पहनने वाली उर्फी जावेद का अब नया आउटफिट सामने आ गया है.
उर्फी जावेद हाल में मुंबई (Mumbai) में स्पॉट हुईं जहां उनका अंदाज एक बार फिर सबसे हटके नजर आया. उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने व्हाइट पैंट के साथ एक अनूठी चीज से बना टॉप पहना हुआ है. इस वीडियो को उर्फी ने अपनी स्टोरी में भी पोस्ट करते हुए फैंस से सवाल किया है कि 'बताओ मैंने क्या पहना है?'
बदन पे प्लास्टिक लपेटे दिखीं उर्फी
वीडियो में उर्फी किसी गार्डन में दिखाई दे रही हैं. आप देख सकते हैं कि कैमरे के सामने उर्फी स्टाइल से वॉक करते-करते लड़खड़ा जाती हैं और खिलखिलाकर हंस पड़ती हैं. जहां तक बात है उनके इस आउटफिट की तो इस बार उर्फी ने प्लास्टिक को ही अपना स्टाइल स्टेटमेंट बना लिया है. वहीं फ्रंट में छोटे-छोटे फ्लावर कटिंग को उन्होंने चिपका रखा है.
View this post on Instagram
यूजर्स ऐसे कर रहे रिएक्ट
अपने अजीबो-गरीब और रिवीलिंग आउटफिट को लेकर अक्सर ट्रोल होने वाली उर्फी जावेद की इस वीडियो पर ज्यादातर फैंस ने प्यार बरसाया है. हालांकि, हर बार की तरह कुछ ऐसे भी यूजर्स हैं जिन्हें उनका अंदाज रास नहीं आया. वह कमेंट करते हुए पूछ रहे हैं कि अब उन्होंने ये क्या पहन लिया है. कुछ यूजर्स उन्हें इस्लामिक तौर तरीकों की नसीहत भी देते दिखे हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)