Bollywood Actress Vidhya Balan Secrets: परिणीता (Parineeta) की लोलिता हो, भूल भुलैया (Bhool Bhulaiyaa) की चन्द्रमुखी, द डर्टी पिक्चर (The Dirty Picture) की सिल्क स्मिता या फिर मिशन मंगल (Mission Mangal) की आनंदी हो, हर रोल को बखूबी करना विद्या बालन (Vidhya Balan) को अच्छे से आता है. विद्या का कहना है कि वह हमेशा से ही प्रभावशाली किरदार निभाने में यकीन रखती आई हैं और जब से उन्हें ऐसे रोल मिलने शुरू हो गए हैं, तभी से विद्या का करियर भी बुलंदियो को छू रहा है. विद्या बालन के बारें में ये बात तो सभी को पता है कि जिस भी रोल को वह करती हैं, उस रोल में वह पूरी तरह से शामिल हो जाती हैं.


मेल-फीमेल एक्टर में फर्क क्यों?


विद्या बालन ने ये भी कहा है कि उनके स्टीरियो टाइप के रोल करने से अगर किसी को भी परेशानी होती है तो होती रहे उन्हें इस बात से कोई इशू नहीं है. अगर कोई मेल एक्टर स्टीरियो टाइप रोल करता है तो किसी को भी कोई दिक्कत नहीं होती है. एक मेल और एक फीमेल एक्टर के रोल को लेकर ऐसी सोच अभी तक क्यों है.


लाइफ में ठहराव है जरूरी


विद्या के करियर का शुरूआती दौर यानी 2007 से 2008 की बात करें तो वह खुद मानती हैं कि उस समय उन्होंने किसी भी किरदार में बेस्ट परफॉर्मेंस नहीं दिया. तभी उनको इस बात का एहसास हुआ कि ऐसे लगातार बेमतलब का काम करने का कोई फायदा नहीं है. लाइफ में कभी-कभी ठहराव भी जरूरी है. इस ठहराव से आपको सब साफ दिखाई देने लगता है कि आप किस जगह पर सही है और किस जगह पर गलत.


निगेटिव रोल


विद्या बालन को लगता है कि निगेटिव कैरेक्टर में महिला एक्टर का रोल खिलकर सामने आता है और आज के समय में तो इस तरह के रोल्स डिफ्रेंट भी माने जाते हैं, जिसमें मेल की बजाए फीमेल एक्टर ऐसे रोल कर रही हों.


हीरो हो या हीरोइन क्या फर्क पड़ता है


विद्या मानती हैं कि उन्हें अपनी फिल्म में कोई हीरो हो या ना हो इससे फर्क नहीं पड़ता. वह हर हीरो पर भारी हैं. उन्होंने बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स के साथ काम किया है और आगे भी करने की इच्छा रखती हैं. लेकिन जिन एक्टर्स की सोच ये है कि एक हीरोइन अपने दमपर फिल्म नहीं चला सकती उन्हें ऐसे लोगों के साथ काम करने से थोड़ा परहेज जरूर है.


पहले भी कई एक्ट्रेसेस ने निभाएं हैं नेगेटिव रोल्स


अगर नेगेटिव रोल्स की बात करें तो पहले भी फिल्मों में एक्ट्रेसेस ने कई बार नेगेटिव रोल्स को निभाया है, जिनमें रेखा (Rekha), श्रीदेवी (Sridevi), मीना कुमारी (Meena Kumari), माधुरी दीक्षित (madhuri Dixit), हेमा मालिनी (Hema malini), जया बच्चन (Jaya bachchan)और शबाना आजमी (Shabana Azmi) जैसी क्लासिक हीरोइनें शामिल रही हैं. विद्या को लगता है कि फिर से एक बार एक्ट्रेसेस के लिए नेगेटिव रोल्स का जमाना वापस आ रहा है.