(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ideas of India: बॉलीवुड पार्टीज क्यों अटेंड नहीं करतीं Yami Gautam, बदलते सिनेमा को लेकर ये क्या बोल गईं एक्ट्रेस...
Ideas of India Summit 2023: यामी गौतम ने हाल ही में एबीपी से हुई खास बातचीत में बॉलीवुड को लेकर कुछ बातें बोली है साथ ही पार्टीज में ना जाने की वजह बताई है.
Yami Gautam On Bollywood Parties: बॉलिवुड ऐक्ट्रेस यामी गौतम हर मुद्दे पर अपनी खुलकर राय रखने के लिए पहचानी जाती हैं. बॉलीवुड हमेशा से ही अपनी ग्लैमर भरी दुनिया की वजह से सुर्खियों में छाया रहा है. फिल्मों से ज्यादा बॉलीवुड पार्टी के चर्चे आजकल बॉलीवुड गलियारों में सुनने को मिलते हैं. लेकिन बॉलीवुड में एक चेहरा ऐसा है जो कभी भी इन पार्टीज का हिस्सा नहीं बनता है. हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) हैं. हाल ही में यामी गौतम एबीबी न्यूज़ के स्पेशल प्रोग्राम में पहुंची थी जहां पर उन्होंने फिल्मी पार्टियों से दूरी बनाए रखने की वजह बताई है. यामी गौतम ने बॉलीवुड को लेकर भी बहुत कुछ कहा है आइए बताते हैं आपको बॉलीवुड को बॉलीवुड कहना क्यों पसंद नहीं करती एक्ट्रेस.
बॉलीवुड पार्टीज में जाना पसंद नहीं करतीं यामी
यामी गौतम से जब सवाल किया गया कि वह फिल्मी पार्टियों में नजर नहीं आती तो एक्ट्रेस ने जवाब में बताया कि - मुझे पार्टीज में जाना कभी भी पसंद नहीं था. और हमेशा से वह बोलते हैं ना कि काम के लिए बाहर गए और काम खत्म होते ही घर वापस आ गए.. मैं उन बच्चों में से रही हूं.. मुझे लगता है कि आप लाइफ में कितने भी आगे चले जाएं,आप बढ़ रहे हैं, अच्छा काम कर रहे हैं, पर जो आपकी एक रियल एक पर्सनैलिटी है... सक्सेस वही है जो आप हासिल करें अपने दम पर , अपने बलबूते पर अपने सिद्धांतों पर, जो आपको खुशी दे उसके जरिए...
#ABPIdeasOfIndia : भारतीय सिनेमा जगत की पार्टीज़ में यामी गौतम क्यों नहीं जाती हैं ?
— ABP News (@ABPNews) February 25, 2023
देखें https://t.co/p8nVQWYM7F पर
@panavi #NayaIndia @yamigautam @ShobhnaYadava pic.twitter.com/5wLEyYxYEC
एक्ट्रेस ने आगे कहा - पार्टी की जहां तक बात की जाए पार्टी हर प्रोफेशन में होती हैं. लेकिन यहां जो मेरी फील्ड है यहां पर 2 प्लस 2 फोर नहीं है, यहां पर आपकी लाइफ का डिसीजन, आपके करियर का डिसीजन किसी और के हाथ में है, और मैं इस तरह की कभी नहीं रही हूं कि किसी कैंप में रहकर दिखूं... बेशक बॉलीवुड में कई ग्रुप हों लेकिन मुझे जैसे लोग भी इस इंडस्ट्री में सरवाइव कर सकते हैं जो ग्रुप के बिना चलते हैं... एक्ट्रेस मानती हैं कि यह इंडस्ट्री बॉलीवुड नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा जगत है. यहां ऑडियंस को अच्छे कंटेंट से मतलब है. फिल्में अच्छी होंगी, स्टोरी अच्छी होंगी तो ऑडियंस को पसंद जरूर आएगी.
यह भी पढ़ें- शैलेश लोढ़ा ने आखिर बता ही दी तारक मेहता शो छोड़ने की वजह! असित मोदी पर इस अंदाज में साधा निशाना