Celebrities Who Quit Acting: बॉलीवुड ऐसी जगह हैं जहां आए दिन नए चेहरे देखने को मिल जाते हैं. कुछ अपनी काबिलियत से अपने पैर जमा लेते हैं तो कुछ ऐसा करने में सक्षम नहीं होते हैं. लेकिन इनमें कुछ ऐसे नाम भी हैं जिन्होंने बॉलीवुड में अपना लक आजमाया, अपनी काबिलियत से जगह बनाई, एक्टिंग से लोगों का दिल जीता लेकिन फिर अचानक से एक दिन गायब हो गए. इस लिस्ट में 90 के दशक की कई अभिनेत्रियां शामिल हैं. तो आइए बताते उन नामों के बारे में-
अनु अग्रवाल
1990 में आई फिल्म 'आशिकी' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अनु अग्रवाल ने लोगों के दिल पर एक छाप तो छोड़ी लेकिन एक कार एक्सिडेंट ने उनका पूरा करियर खा लिया. जिसके बाद अनु अग्रवाल ने एक्टिंग की दुनिया का अलविदा कह दिया. आखिरी बार उन्हें फिल्म 'रिटर्न ऑफ जेली थीफ' में देखा गया था.
शबाना रजा
1998 में बॉबी देओल के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाली शबाना बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी की पत्नी हैं. शबाना ने कई फिल्में की हैं. फिलहाल शबाना एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं. शबाना आखिरी बार 2009 में आई 'एसिड फैक्ट्री' में नजर आई थीं.
नम्रता शिरोडकर
1993 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली मॉडल नम्रता शिरोडकर ने 1998 में सलमान खान के साथ पहली फिल्म 'जब प्यार किसी से होता है' की. इसमें डिपल कपाड़िया भी मुख्य में थी. 2004 में नम्रता एक्टिंग की दुनिया से दूर हो गईं. फरवरी 2005 में उन्होंने साउथ स्टार महेश बाबू से शादी कर ली.
ममता कुलकर्णी
ममता 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक थीं. लेकिन उन्हें देश और बॉलीवुड दोनों तब छोड़ना पड़ा जब ममता ने ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी से शादी की. विक्की के कारण वह जांच के दायरे में भी आ गई थीं. 2002 में ममता कुलकर्णी को आखिरी बार कभी तुम कभी मैं में देखा गया था.
नगमा
एक्टिंग की दुनिया को छोड़ एक्ट्रेस राजनीति में काफी सक्रिय हैं. नगमा 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक थीं. अपने दौर में नगमा ने कई शानदार फिल्में दी. नगमा आखिरी बार भोजपुरी फिल्म ठेला नंबर 501 में देखा गया था.
ये भी पढ़ें-
Gauahar Khan Fashion: गौहर खान ने पहनी बेहद महंगी थाई हाई स्लिट ड्रेस, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश