Earthquake Movie: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में मंगलवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि, जान-माल के नुकसान की कोई खबर नही है. लेकिन भूकंप कितना भयानक हो सकता है इसके देखते हुए हमें सचेत रहने की जरूरत है. वैसे बता दें कि बॉलीवुड-हॉलीवुड की कई फिल्मों में नेचुरल कैलेमिटी की झलक दिखाई गई है. चलिए आज ऐसी ही फिल्मों के बारे में जानते हैं जिनमें प्राकृति आपदाओं के सीन ने लोगों की रूह कंपा दी थी.


वक्त
1965 में आई फिल्म ‘वक्त’ में भूकंप की तबाही के कारण बिछड़े परिवार की कहानी को दिखाया गया है. इस फिल्म ने लोगों के रौंगटे खड़े कर दिए थे. बच्चे मां-बाप से दूर हो गए थे, भाई-भाई से अलग हो गए थे. यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म में एक व्यापारी और उसकी फैमिली सालों बाद एक कोर्ट में मुकदमें में फिर से मिलते हैं. इस फिल्म में कई दिग्गज सितारों ने काम किया था. इनमें बलराज साहनी, सुनील दत्त, शशि कपूर, शर्मिला टैगोर समेत कई अन्य स्टार्स शामिल हैं,


काई पो चे
2013 में आई फिल्म ‘काई पो चे’ तीन दोस्तों की कहानी जो बड़े सपने देखते हैं लेकिन भूकंप आने पर उनके सारे सपने रेत के घरौंदे की तरह बिखर जाते हैं. तीनों दोस्त अपने मकसद में कामयाब होने से पहले ही भूकंप और दंगों की जद में आ जता हैं. इस फिल्म में राजकुमार राव, सुशांत सिंह राजपूत और अमित साध ने लीड रोल प्ले किया था. 




ओह माय गॉड (OMG)
OMG एक बिजनेसमैन कांजी लालजी मेहता की कहानी पर बेस्ड है, जिसकी दुकान भूकंप से तबाह हो जाती है. फिल्म मे बीमा कंपनी कांजी लाल को कवर देने से इनकार कर देती है क्योंकि भूकंप नेचुरल कैलेमिटी है. फिल्म में इसके बाद कांजीलाल भगवान के खिलाफ ही केस दर्ज कराता है.






अर्थक्वेक 
हॉलीवुड की भी कई फिल्मों में भूकंप से हुई तबाही का मंजर दिखाया गया है. भूकंप को लेकर 1974 में बनी फिल्म अर्थक्वेक ने लोगों के मन में खौफ पैदा कर दिया था. फिल्म में भूकंप से हुई तबाही को देखकर लोग सिहर उठे थे.




फिल्म-'2012'
साल 2009 में आई फिल्म '2012' में भूकंप और सुनामी की वजह से पूरी दुनिया मे हुई तबाही के मंजर को दिखाया गया है. इस फिल्म में भूकंप के दृश्यों को देखकर लोग सहम गए थे. फिल्म में जॉन कुसैन, अमांडा पीट और ओलीवर ने लीड रोल प्ले किया था. फिल्म का डायरेक्शन रोलैंड ने किया था. इस फिल्म को वर्ल्ड वाइड पसंद किया गया था.




सैन एंड्रियास
2015 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म सैन एंड्रियास में भी भूकंप और सुनामी से हुई तबाही के मंजर को दिखाया गया था. इस फिल्म में ड्वेन जॉनसन, कार्ला गुजिनों और अलेक्सेन्ड्रा ने अहम रोल प्ले किया था.




ये भी पढ़ें:
Phone Bhoot Box Office Collection: कैटरीना कैफ की हॉरर कॉमेंडी 'फोन भूत' की कमाई का ग्राफ गिरा, पांचवें दिन सिर्फ इतना किया कलेक्शन