मुम्बई : 1994 में रिलीज हुई शेखर कपूर की फूलन देवी पर बनायी गयी फिल्म 'बैंडिट क्वीन' और 8 ऑस्कर अवॉर्ड्स जीतने वाली हॉलीवुड फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियिर' जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता अनुपम श्याम झो को गंभीर हालत में मुम्बई के गोरगांव इलाके के लाइफलाइन अस्पताल में दाखिल कराया है.


62 वर्षीय अनुपम श्याम को किडनी के संक्रमण के खतरनाक ढंग से बढ़ जाने के चलते अस्पताल के आईसीयू वॉर्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.


अस्पताल में मौजूद उनके भाई अनुराग श्याम ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए बताया, "कल रात बेहद कमजोरी महसूस होने के बाद वो बेहोश होकर गिर पड़े थे. ऐसे में मैं उन्हें फौरन लाइफलाइन अस्पताल ले गया और उन्हें वहां भर्ती कराया."



अनुराग ने बताया कि पिछले 9 महीने से उनका डायलिसिस चल रहा था, मगर पैसों की तंगी के चलते 6 महीने पहले उनका इलाज रोकना पड़ा था. अनुराग ने बताया कि अब जब कल रात को अनुपम श्याम को अस्पताल में दाखिल कराया गया है, तब भी वो आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और ऐसे में इलाज के लिए उन्हें आर्थिक मदद की दरकार है.


सिने ऐंड टेलीविजन आर्टिस्ट्स एसोसिशन (सिंटा) के ज्वाइंट सेक्रटरी अमित बहल ने एबीपी न्यूज़ अनुपम श्याम को आर्थिक मदद पहुंचाने को लेकर कहा कि संस्था ने पहले भी उनकी मदद की थी और इस बार भी जितनी संभव हो सके वो सहायता की जाएगी. उल्लेखनीय है कि अनुपम श्याम के भाई ने सलमान खान बीइंग ह्यूमन और मनोज बाजपेयी से भी आर्थिक मदद की गुहार लगाई है.


उल्लेखनीय है कि 2009 में स्टार प्लस पर आनेवाले लोकप्रिय सीरियल 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' में अनुपम श्याम ने सज्जन सिंह की नकारात्मक भूमिका निभाकर खासी लोकप्रियता बटोरी थी. इस सीरियल को मिलकार अब तक उन्होंने तकरीबन 10 सीरियलों में अलग-अलग भूमिकाएं निभाईं हैं.


उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में जन्मे और नाटक की दुनिया से अपने अभिनय का सफर शुरू करनेवाले अनुपम श्याम ने 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' 'परजानिया', 'लज्जा', 'नायक', 'दुबई रिटर्न्स', 'शक्ति : द पावर' जैसी और भी कई फिल्मों में अभिनय किया किया है.