Bollywood-Tollywood Movies: बॉलीवुड निर्देशकों की पहली पसंद बनती जा रही हैं साउथ फिल्में? ज़रा इस रिपोर्ट पर डालें एक नज़र
बॉलीवुड निर्माता-निर्देशकों का रुझान टॉलीवुड पर साफ दिख रहा है. ज्यादातर निर्माता-निर्देशक फ्रेस स्क्रिप्ट लिखने की बजाए साउथ की हिट और पकी पकाई स्क्रिप्ट उठाते है और फिल्म का हिंदी रिमेक बना देते है.
Bollywood and Tollywood Connection : साउथ की ज्यादातर फिल्में हिट हो जाती हैं फिर चाहें वो साउथ एक्टरअल्लू अर्जून की फिल्म पुष्पा द राइज, निर्देशक राज मौली की आरआरआर, एक्टर प्रभास की बाहुबली, यश की फिल्म केजीएफ -1 और केजीएफ-2 ही क्यूं ना हो. इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. साउथ की फिल्में बॉलीवुड की फिल्मों के मुकाबले ज्यादा अच्छा बिजनेस कर रही हैं.
बॉलीवुड फिल्मों में कई बार साउथ की झलक इसलिए भी देखने को मिल जाती है क्योंकि अब ज्यादातर निर्माता-निर्देशक साउथ की फिल्मों का रीमेक ही बनाना पसंद कर रहे हैं, जो भी टॉलीवुड फिल्म वहां पर हिट हो जाती है उस फिल्म की रीमेक बनना मानो बॉलीवुड का ट्रेंड बनता जा रहा है. ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब किसी साउथ फिल्म का हिंदी रीमेक बनाया गया हो. पहले भी कई बार बॉलीवुड की फिल्मों में साउथ की झलक देखने को मिलती रही है.
सबसे आश्चर्य की बात तो ये है कि साउथ की फिल्मों को बॉलीवुड में बनाना निर्माता और निर्देशकों को महंगा पड़ता है, फिर भी ना जाने क्यूं बॉलीवुड में साउथ की फिल्मों का रीमेक बनता रहता है. लगता है साउथ की फिल्मों के फैन्स की लिस्ट में आम लोगों के अलावा बॉलीवुड के फिल्म निर्माता-निर्देशक भी शामिल हैं.
'जिगरठंडा' का हिंदी रीमेक है 'बच्चन पांडे' और 'कंचना' का हिंदी रीमेक है 'लक्ष्मी'
अक्षय की बॉलीवुड फिल्में अक्सर बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करती हैं, लेकिन लगता है की एक्शन हीरो को साउथ की हिंदी रीमेक फिल्में करना ज्यादा रास नहीं आ रहा है. अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' की बात करें तो इस फिल्म का टोटल बजट 180 करोड़ था, लेकिन यह फिल्म इतनी महंगी होने के बावजूद भी बॉक्स ऑफिस पर कोई खास धमाल नहीं मचा सकी.
दरअसल, अक्षय स्टारर फिल्म 'बच्चन पांडे' 2014 में आई साउथ की फिल्म 'जिगरठंडा' का हिंदी रीमेक है, जब्कि फिल्म जिगरठंडा करीब 25 करोड़ के आसपास बनी थी. साउथ की यह फिल्म बॉक्सऑफिस पर हिट साबित हुई थी, इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 42 करोड़ का बिजनेस किया था. फिल्म बच्चन पांडे को स्पेशली होली के दिन इसलिए भी रिलीज किया गया था ताकि यह फिल्म होली के त्योहार को और भी रंगीन बना दे, लेकिन ये हो ना सका यह फिल्म बूरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई. बॉलीवुड फिल्म निर्देशक फरहाद सामजी को साउथ कि फिल्म जिगरठंडा का हींदी रिमेक बनाना काफी महंगा पड़ गया. फिल्म बच्चन पांडे के अलावा अक्षय कुमार ने साउथ कि फिल्म 'कंचना' के हिंदी रीमेक फिल्म 'लक्ष्मी' में भी काम किया. फिल्म कंचना ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की जबकि, लक्ष्मी बॉक्स ऑफिस पर धीमी ही नजर आई. वैसे फिल्म कंचना का बजट 7 करोड़ ही था, लेकिन सूत्रों के मुताबिक फिल्म लक्ष्मी का बजट इससे कई गुना ज्यादा था.
साउथ की 'अर्जुन रेड्डी' का हिंदी रीमेक है 'कबीर सिंह' और साउथ की फिल्म 'जर्सी' का हिंदी रीमेक है 'जर्सी'
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे, जबकि यह फिल्म साउथ कि फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक है. साउथ की फिल्म अर्जुन रेड्डी 6 करोड़ में बनकर तैयार हुई थी, जबकि शाहिद स्टारर फिल्म कबीर सिंह 60 करोड़ में बनकर तैयार हुई. शाहिद की फिल्म ने लोगों की खूब वाहवाही बटोरी. इस फिल्म में शाहिद के लुक से यंग्सटर्स काफी इंप्रेस हुए. उनके फैंस फिल्म में उनकी हेयरस्टाइल और बीयर्ड कॉपी करने लगे. शाहिद का फिल्म में स्टाइल उनके फैन्स के लिए फैशन ट्रेंड बन गया. तो वही उनकी फिल्म जर्सी साउथ की फिल्म जर्सी का ही हिंदी रीमेक है. शाहिद स्टारर फिल्म जर्सी लोगों की उम्मिदों पर खरी नहीं उतरी और बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप हो गई. 35 करोड़ में बनी ये दोनों फिल्मों के नाम की तरह इनका बजट भी सेम रहा. लेकिन कमाई के मामले में शाहिद की जर्सी पिट गई और साउथ हीरो नानी की फिल्म हिट गई.
साउथ की फिल्म 'किक' का हिंदी रीमेक भी 'किक' है
सलमान खान स्टारर फिल्म रेडी 30 करोड़ में बनकर तैयार हुई थी, तो वही साउथ कि फिल्म का नाम भी रेडी था जिसे 8 करोड़ में बनाया गया था. बिजनेस के मामले में सलमान की फिल्म ने ज्यादा कमाई की. रवि तेजा स्टारर साउथ फिल्म किक 18 करोड़ में बनी थी जबकि सलमान की फिल्म किक 140 करोड़ में बनी. दोनों ही भाषाओं में फिल्म का नाम किक ही है. रवि की किक के हिसाब से सलमान की फिल्म किक ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की.
'स्टालिन' का हिंदी रीमेक है 'जय हो'
फिल्म किक, रेडी के बाद जय हो. सलमान खान स्टारर फिल्म जय हो साउथ की फिल्म स्टालिन का हिंदी रीमेक है. वैसे तो जिस फिल्म में सलमान होते हैं, वह फिल्म बॉक्सऑफस के सभी रिकॉर्ड तोड़ देती है, लेकिन उनकी फिल्म जय हो बॉक्सऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. तो वही साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म स्टालिन ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक रही.
साउथ में 'सिंघम' और बॉलीवुड में भी 'सिंघम'
फिल्म सिंघम का नाम आते ही बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन का चेहरा सामने आ जाता है, क्योंकि इस फिल्म के बाद अजय के फैन्स उन्हें प्यार से सिंघम भी बुलाते हैं. अजय की फिल्म और साउथ की फिल्म का नाम एक ही है सिंघम. साउथ की सूर्या स्टारर फिल्म सिंघम को 15 करोड़ में तैयार किया गया था, जबकि अजय की सिंघम 41 करोड़ में बनकर तैयार हुई थी. साउथ की फिल्म के मुताबिक अजय की फिल्म ने ताबातोड़ कमाई की.
साउथ की फिल्म 'ओक्कडू' का हिंदी रीमेक है 'तेवर'
बॉलिवुड एक्टर अर्जून की फिल्म 'तेवर' साउथ की सुपरहिट फिल्म 'ओक्कडु' का हिंदी रीमेक है. फिल्म 'ओक्कडु' में साउथ के एक्टर महेश बाबू ने लीड रोल निभाया था, जबकि फिल्म तेवर में अर्जून कपूर नजर आए. अर्जून की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई तो वहीं साउथ की फिल्म 'ओक्कडू' सुपरहिट रही थी.
साउथ की फिल्म 'सामी' का हिंदी रीमेक है 'पुलिसगिरी'
तमिल सुपरस्टार विक्रम की फिल्म सामी का हिंदी रीमेक है पुलिसगिरी. फिल्म पुलिसगिरी में संजय दत्त थे. ये फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हो गई.
बॉलीवुड-टॉलीवुड कनेक्शन
हिंदी जगत सिनेमा और साउथ इंडस्ट्री के बीच का जो कनेक्शन है वो कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा है. क्योंकि कुछ लोगों का मानना है कि बॉलीवुड का बिजनेस अब केवल टॉलीवुड की हिंदी फिल्में बनाकर ही चल रहा है. कुछ ही समय में टॉलीवुड की फिल्मों ने अपनी धाक लोगों के दिलों में कुछ इस कदर जमा रखी है, जिसमें बॉलीवुड के फिल्म निर्माता-निर्देशक तक शामिल हैं. तभी तो अब ज्यादातर निर्माता-निर्देशक नई स्क्रिप्ट की बजाए साउथ की फिल्मों का रीमेक बनाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि जब किसी साउथ की फिल्म का हिंदी रिमेक बना हो. लेकिन पहले के मुताबिक ये ट्रेंड कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है.