मुम्बई: लॉकडाउन के माहौल में शूटिंग शुरू करने को लेकर मराठी फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों से मुलाकात करने के दो दिन बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के निर्माताओं और ब्रॉडकास्टरों के एक प्रतिनिधि दल से आज एक वर्चुअल मुलाकात की. एबीपी न्यूज़ को पता चला है इस बातचीत को लेकर मुख्यमंत्री का रवैया काफी सकारात्मक था, और उन्होंने लॉकडाउन में मौजूदा हालात का जायजा लेने के बाद शूटिंग शुरू किये जाने की संभावनाओं को लेकर प्रतिनिधि मंडल को कई सकारात्मक आश्वासन भी दिये हैं.


मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से इस मीटिंग का मकसद हिंदी फिल्मों और टीवी सीरियल की शूटिंग शुरू किये जाने से संबंधित जानकारी हासिल करना था. लॉकडाउन से पहले से ही यानि 19 मार्च से ही तमाम तरह की शूटिंग नहीं हो रही है और शूटिंग बंद होने का आज 63वां दिन है. ऐसे में निर्माताओं की संस्था ने मुख्यमंत्री से समय मांगकर शूटिंग शुरू किये जाने से संबंधित एक वर्चुअल मीटिंग करने‌ का आग्रह किया था.


मीटिंग में मौजूद निर्माता और इंडियन फिल्म ऐंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स काउंसिल के अध्यक्ष जे. डी‌. मजीठिया ने एबीपी न्यूज़ को बताया, "हमने शूटिंग बंद होने को लेकर मुख्यमंत्री को तमाम तरह की समस्याएं गिनाईं, जिनमें रोजाना करोड़ों रुपये के नुकसान के अलावा लाखों मजदूरों के बेरोजगार होने की बात भी शामिल थी. मुख्यमंत्री ने मीटिंग में मौजूद निर्माताओं और ब्रॉडकास्टरों से कहा कि वे सभी इस बात की पहचान करें कि आखिर कहां-कहां पर और किन स्टूडियोज में शूटिंग करना सुरक्षित रहेगा. उद्धव ठाकरे ने शूटिंग के लिहाज से ऐसे सभी स्टूडियोज और इलाकों की एक‌ सूची भी तैयार करने के लिए कहा है, मगर साथ ही रिहाइशी इलाकों में मौजूद स्टूडियोज को इस सूची से बाहर रखने की भी बात कही है."


मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कल यानि शनिवार के दिन राज्य सरकार की तरफ से एक टीम भेजकर मुम्बई के गोररगांव स्थित फिल्मसिटी का जायजा भी लिया जाएगा और इस बात को समझने की कोशिश की जाएगी कि वहां शूटिंग शुरू करना फिलहाल ठीक रहेगा या नहीं.


एबीपी न्यूज़ को इस बात की भी जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इंडस्ट्री से जुड़े सभी हितधारकों को मिलाकर एक टीम का गठन करने की हिदायत दी है, जो कोरोना काल में शूटिंग से जुड़े दिशा-निर्देशों को बनाकर उसे‌ अमल में लाने की तैयारी करें और उसपर निगरानी करने की जिम्मेदारी संभालें.


उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ इस मीटिंग में निर्माता एकता कपूर, जे. डी. मजीठिया,‌ नितिन वैद्य, अभिषेक रेगे, दीपक धर तो वहीं मनोरंजन चैनलों के प्रतिनिधियों के तौर पर जी टीवी, कलर्स, स्टार प्लस, सोनी टीवी आदि के के प्रतिनिधि मौजूद थे.


यहां पढ़ें


जाह्नवी, खुशी और बोनी कपूर का कोरोना टेस्ट नेगेटिव, दो और घरेलू नौकर निकले कोरोना पॉजिटिव


नवाज की पत्नी आलिया सिद्दीकी से अफेयर की खबर से सुर्खियों में आये पीयूष पांडे आखिर कौन हैं?