Bollywood Production Houses Revenue: बॉलीवुड में हर हफ्ते कोई न कई फिल्म रिलीज होती है. दर्शकों से लेकर मेकर्स तक सभी इन फिल्मों के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों पर नजर रखते हैं और साथ ही इस पर प्रॉपर बात भी करते हैं. पिछले करीब दो दशक से फैंस जिन फिल्मों को देख रहे हैं, उनकी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर भी नजर रखते हैं.
लेकिन बहुत से लोगों को इस बारे में नहीं पता होता कि फिल्मों को बनाने वाले प्रोडक्शन हाउसेज कितना मुनाफा कमाते हैं और जिसका इस्तेमाल वो बड़ी फिल्में बनाने में करते हैं. और बाद में उससे भी मुनाफा कमाते हैं.
तो चलिए जानते हैं कि इस साल किन प्रोडक्शन हाउसेज ने कितना पैसा कमाया है. पिंकविला ने अपनी एक खबर में रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज की ओर से बताई गई रिपोर्ट के मुताबिक ये आंकड़े बताए हैं.
FY23 में किस प्रोडक्शन हाउस ने की सबसे ज्यादा कमाई
अगर FY23 की बात करें तो जिन प्रोडक्शन हाउसेज ने सबसे ज्यादा कमाई की है, उनमें से नंबर वन पर टी-सीरीज बनी हुई है. फिल्म ने टोटल 2903 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जनरेट किया जिसमें से कंपनी ने 1219 करोड़ का मुनाफा कमाया है.
कंपनी का ज्यादातर रेवेन्यू म्यूजिक से जनरेट होता है. कंपनी म्यूजिक प्रोडक्शन कंपनी है, लेकिन अब देश की सबसे बड़ी फिल्म निर्माण कंपनी भी बन गई है.
दूसरे नंबर पर यशराज फिल्म्स है जिसने 1523 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जनरेट किया है. वहीं मुनाफे की बात करें तो कंपनी ने 151 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है.
बैनर के पास आने वाले समय में 9 फिल्में हैं, जिनमें से कई फिल्में स्पाई यूनिवर्स की है. जो इस कंपनी के मुनाफे को और बढ़ा सकता है. बता दें कि कंपनी की पिछले 3 दशकों की जर्नी अपनी एक कहानी कहती हैं.
धर्मा प्रोडक्शन्स की कमाई
धर्मा प्रोडक्शन्स की कमाई की बात करें तो बॉलीवुड के सबसे बड़े नामों में से एक करण जौहर की कंपनी ने FY23 में 1044 करोड़ के रेवेन्यू के साथ सिर्फ 16 करोड़ का फायदा कमाया है. हालांकि, ऐसी खबरें भी आई हैं कि कंपनी सारेगामा इंडिया के साथ हाथ मिला सकती है. अगर ऐसा होता है तो कंपनी के दिन जरूर बदल सकते हैं. क्योंकि सारेगामा इंडिया ने 803 करोड़ के रेवेन्यू के साथ 270 करोड़ कमाए हैं.
हालांकि, इसे यशराज फिल्म्स से ऊपर इसलिए नहीं रखा जा सकता है क्योंकि म्यूजिक कंपनी का ज्यादातर पैसा म्यूजिक से आया है जबकि यशराज फिल्म्स की कमाई फिल्मों से हुई है. एक्सेल एंटरटेनमेंट ने सिर्फ 44 करोड़ के रेवेन्यू के साथ सिर्फ 11 करोड़ कमाए हैं.
प्रोडक्शन हाउस | रेवेन्यू | मुनाफा |
टी-सीरीज | 2903 करोड़ रुपये | 1219 करोड़ रुपये |
यशराज फिल्म्स | 1523 करोड़ रुपये | 151 करोड़ रुपये |
धर्मा प्रोडक्शन्स | 1044 करोड़ रुपये | 16 करोड़ रुपये |
वायकॉम 18 | 8032 करोड़ रुपये | 253 करोड़ रुपये |
सारेगामा | 803 करोड़ रुपये | 270 करोड़ रुपये |
एक्सेल एंटरटेनमेंट | 44 करोड़ रुपये | 11 करोड़ रुपये |
घाटे में रही ये कंपनी
घाटे की बात करें तो पिछले वित्त वर्ष में वायाकाम 18 ने सबसे ज्यादा रेवेन्यू 8032 करोड़ का जनरेट किया, लेकिन मुनाफे की बात करें तो 253 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है कंपनी को. इस प्रोडक्शन हाउस के पास सिर्फ 'फाइटर' फिल्म थी जिसने थिएटर्स में एवरेज कमाई ही की थी.
और पढ़ें: Karan Johar के 'धर्मा प्रोडक्शंस' के शुरू हो गए बुरे दिन? इस डील से हो सकता है फायदा