Bollywood में हमेशा से एक प्रयोग होता रहा है जो फायदेमंद भी साबित होता रहा है. इस प्रयोग की वजह से ही कई बार फिल्मों की कमाई में भी पॉजिटिव असर भी पड़ा है. और ये हम नहीं कह रहे ये बॉलीवुड सिनेमा का इतिहास बताता है.
अगर आप इस प्रयोग के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं, तो जान लीजिए ये कि इसके बारे में आपको भी पता है. आपको वो 'हे बेबी' याद है? जिसमें शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) थोड़ी देर के लिए स्क्रीन पर दिखाई देते हैं और रंग जमा के चले जाते हैं. या फिर 'कुछ कुछ होता है' जिसमें सलमान खान (Salman Khan) अपने छोटे से रोल में लोगों का दिल जीत लेते हैं. हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड फिल्मों में एक्टर्स के मेहमानों के तौर पर छोटे रोल्स की, जिनमें वो अपना जलवा दिखा गए.
कौन हैं ये एक्टर्स?
सलमान खान: इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भाई यानी सलमान खान का आता है. उन्होंने शाहरुख की 'पठान' में छोटा सा रोल किया था. उनके आते ही थिएटर्स में बैठे लोगों में अलग ही जोश दौड़ गया था. फिल्म ने दुनियाभर में 1050 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है.
शाहरुख खान: अब जब टाइगर पठान को बचाने आएगा तो पठान भी उस एहसान को कैसे भूलता? शाहरुख खान 'टाइगर 3' में सलमान को पाकिस्तानी जेल से छुड़ाने आए थे. कुछ मिनट के रोल में ही लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया. इस फिल्म ने भी 464 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है.
दीपिका पादुकोण: शाहरुख की 'जवान' में जवान के पास लड़कियों की एक टीम होती है, जिनके सहारे वो करप्ट लोगों से लड़ाई करता दिखता है. फिल्म में नयनतारा, सान्या मल्होत्रा और प्रियमणि जैसे एक्ट्रेस होने के बावजूद दीपिका पादुकोण अपने छोटे से रोल से छा गईं. इस फिल्म ने 1160 करोड़ का बिजनेस किया है.
बॉबी देओल: रणबीर कपूर की 'एनिमल' अभी भी सिनेमाहॉल में तहलका मचा रही है. फिल्म ने 900 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है. लोगों ने रणबीर की एक्टिंग की तारीफ की है, लेकिन फिल्म से अगर किसी को सबसे ज्यादा फायदा मिला है तो वो हैं बॉबी देओल. उनका स्क्रीनटाइम मुश्किल से 10 मिनट का रहा होगा. लेकिन खूंंखार विलेन के तौर पर वो इतने जंचे कि जो भी फिल्म देखकर बाहर निकला उसने रणबीर से पहले बॉबी की ही बात की.
ऋतिक रोशन: ऋतिक रोशन 'जवान' के पोस्ट क्रेडिट सीन में दिखाई दिए थे. 2 से 3 मिनट के इस रोल में वो अपनी आने वाली फिल्म 'वॉर 2' को मच अवेटेड फिल्म के तौर पर पेश करके चले गए. दर्शक अब इस फिल्म में ऋतिक के खूंखार रूप को देखने के इंतजार में हैं.
विकी कौशल: इस लिस्ट में वर्सटाइल एक्टर विकी कौशल भी हैं. 'डंकी' में उनके छोटे से रोल में भी उन्हें पसंद किया गया. शाहरुख खान की फिल्म में अगर किसी और एक्टर की तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं तो ये बड़ी बात है. विकी कौशल फिल्म में सबको याद रह जाते हैं. फिल्म ने अब तक 400 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है.