फिल्म समीक्षक प्रदीप सरदाना ने श्रीदेवी के रिश्तेदार संदीप मारवाह से बात की. संदीप मारवाह ने बताया कि उनका शव आज भारत पहुंच जाएगा लेकिन अंतिम संस्कार कल हो सकता है. पहले सूत्रों के हवाले से खबर थी कि आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. बता दें कि संदीप मारवाह के बेटे मोहित की शादी अटेंड करने ही श्रीदेवी दुबई गई थी. पूरा परिवार वहां से वापस आ गया था लेकिन श्रीदेवी वहां शॉपिंग करने के लिए रूक गई थीं.
बता दें कि श्रीदेवी पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ मोहित मारवाह की शादी में शिरकत करने दुबई गई थीं.
श्रीदेवी को 'मिस्टर इंडिया', 'सदमा', 'चालबाज', 'चांदनी' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों के लिए जाना जाता है. पद्मश्री से सम्मानित अभिनेत्री की आखिरी फिल्म 2017 में आई 'मॉम' थी. उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. कई दिग्गज हस्तियों ने श्रीदेवी के निधन पर शोक जताया है.
यह भी पढ़ें-
जानें कैसे बॉलीवुड की लेडी सुपरस्टार की ‘चांदनी’ में छुप गए थे रिषी कपूर-विनोद खन्ना
शोक में डूबा बॉलीवुड, जानें प्रियंका चोपड़ा, सुष्मिता सेन और सिद्धार्थ मल्होत्रा सहित बड़े सितारों ने क्या कहा
54 की उम्र में श्रीदेवी ने दुनिया को कहा अलविदा, यहां देखें उनकी आखिरी तस्वीरें
सिर्फ हिंदी ही नहीं तमिल, तेलुगू और मलयालम की भी स्टार थीं श्रीदेवी