मुंबई: बॉलीवुड के कास्टिंग डायरेक्टर कृष कपूर की मुंबई से सटे मीरा रोड में ब्रेन हैमरेज से मौत हो गई. वे महज 29 साल के थे. कृष कपूर ने पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा स्टारर फिल्म 'वीरे की वेडिंग' और रिया चक्रवर्ती-वरुण मित्रा-दिगांगना सूर्यवंशी स्टारर फिल्म 'जलेबी' के लिए कास्टिंग की थी. इसके अलवा उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'शुभरात्रि' के लिए भी कास्टिंग की थी.
कृष की मौत की वजह को लेकर उनके मामा सुनील भल्ला ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि कृष के अपने होम टाउन में रोड एक्सीडेंट में मारे जाने की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. सुनील भल्ला ने आगे बताया, "घर लौटते समय कृष को दो बार चक्कर आया था. घर के पास पहुंचते ही वो सीढ़ियों पर गिरकर बेहोश हो गये. गिरते ही उनकी नाक से खून बहने लगा था. बाद में दिमागी नस फट जाने से कृष की मौत हो गयी. कृष की मौत 31 मई को हुई."
'जलेबी' की अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने कृष की मौत पर अफसोस जताते हुए एबीपी न्यूज़ से कहा, "मेरे लिए यह खबर बेहद शॉकिंग है. मुझे इस बात की कल्पना भी नहीं थी कि कृष अब इस दुनिया में नहीं है."
इसी फिल्म में काम कर चुकीं अभिनेत्री दिगांगना सूर्यवंशी ने भी कृष की मौत पर हैरत जताई. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से कहा, "मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि कृष इतनी छोटी सी उम्र में हमारे बीच से चला गया."
कृष कपूर महेश भट्ट और विशेष भट्ट की कंपनी 'विशेष फिल्म्स' से खासतौर से जुड़े हुए थे.