मुंबई : शेखर कपूर, शबाना आजामी और जावेद अख्तर जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने वरिष्ठ कन्नड़ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या की निंदा की है. मंगलवार को अज्ञात हमलावरों ने उनके आवास पर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी.
इन हस्तियों ने न सिर्फ लंकेश की हत्या बल्कि दक्षिण-पंथी विचारधारा वाले तीन अन्य मुखर आलोचकों एम.एम. कलबुर्गी, गोविंद पंसारे और नरेंद्र दाभोलकर की अनसुलझी हत्या की भी निंदा की.
बॉलीवुड हस्तियों ने इस संबंध में ट्विटर पर अपने ये विचार व्यक्त किए :
शबाना आजमी : गौरी लंकेश की उनके आवास के बाहर हत्या कर दी गई..हैरान कर देने वाली घटना..दाभोलकर, पंसारे और कलबुर्गी के हत्यारों को जरूर सजा मिलनी चाहिए.
जावेद अख्तर : दाभोलकर, पंसारे, कलबुर्गी और अब गौरी लंकेश..अगर एक प्रकार के लोग मारे जा रहे हैं, तो किस प्रकार के लोग हत्यारे हैं?
शेखर कपूर : किसी के विचारों के कारण उसकी हत्या कर देना लोकतंत्र नहीं है, यह 'बनाना रिपब्लिक' की शुरुआत है, जहां हिंसा का शब्दों से ज्यादा बोलबाला होता है. गौरी लंकेश.
फरहान अख्तर : शर्मनाक..हम किस तरह का समाज बनते जा रहे हैं? परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं और उम्मीद करता हूं कि जल्द इंसाफ मिलेगा.
अशोक पंडित : गौरी लंकेश की अमानवीय हत्या पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेताओं जैसे राहुल गांधी, रणदीप एस सुरजेवाला, मनीष तिवारी की चुप्पी शर्मनाक है.
दिया मिर्जा : यह वास्तव में चिंताजनक है. अपराधियों को ढूंढ कर सजा जरूर देनी चाहिए..गौरी लंकेश.
सैयामी खेर : भगवान गणेश ने एक निर्भीक पत्रकार की हत्या देखते हुए हमसे विदा ली है. वह जरूर खुश हुए होंगे कि वह यहां से जा रहे हैं. गौरी लंकेश.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बॉलीवुड हस्तियों ने की पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की निंदा
एजेंसी
Updated at:
06 Sep 2017 04:56 PM (IST)
शबाना आजमी ने कहा, 'गौरी लंकेश की उनके आवास के बाहर हत्या कर दी गई..हैरान कर देने वाली घटना..दाभोलकर, पंसारे और कलबुर्गी के हत्यारों को जरूर सजा मिलनी चाहिए.'
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -