अभिनेता अभिषेक बच्चन के 42वें जन्मदिन पर बॉलीवुड की हस्तियों ने दी बधाई
पिता अमिताभ बच्चन से लेकर उनकी खास दोस्त फराह खान और फरहान अख्तर समेत बॉलीवुड की कई हस्तियों ने ट्विटर पर उन्हें शुभकामनाएं दीं.
मुंबई: अभिनेता अभिषेक बच्चन के 42वें जन्मदिन पर सोमवार को उनके पिता अमिताभ बच्चन से लेकर उनकी खास दोस्त फराह खान और फरहान अख्तर समेत बॉलीवुड की कई हस्तियों ने ट्विटर पर उन्हें शुभकामनाएं दीं.
अमिताभ ने ट्वीट कर कहा, "एक समय वह था जब बेटा चलने के लिए अपने पिता का हाथ पकड़ता था और अब पिता अपने बेटे का हाथ पकड़ कर चलता है."
मनोज वाजपेयी ने कहा, "अभिषेक बच्चन आपको जन्मदिन की बधाई. हमेशा शांति, समृद्धि व खुशहाली बनी रहे. ईश्वर की कृपा रहे."T 2604 - #HBDAbhishekBachchan .. who is in a time zone out of the country .. !! एक समय था पिता पुत्र का हाथ थाम के चलता था ; अब पुत्र हाथ थाम के चलाता है पिता को ! pic.twitter.com/JJKQjS02X7
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 4, 2018
Happy happy birthday to you @juniorbachchan .peace prosperity happiness always.god bless you. — manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) February 5, 2018
फराह खान ने लिखा, "हमारे रिश्ते की तस्वीर. उसकी मां की तरह देखभाल करने पर वह मुझसे नफरत करने का दिखावा करता है लेकिन वास्तव में उसे यह अच्छा लगता है. प्यारे अभिषेक बच्चन को जन्मदिन की शुभकामनाएं. सबसे शानदार कलाकारों में से एक."
फरहान अख्तर ने लिखा, "अभिषेक बच्चन आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं. बड़ी सी झप्पी और हमेशा शुभकामनाएं."Our relationship in a picture ????he pretends he hates me overprotecting n mothering him, while actually loving it!! Happy birthday 2 my favourite boy @juniorbachchan 1of the finest actors iv worked with.. LOVVV UUU♥️♥️♥️ pic.twitter.com/bt7pkwKjXg
— Farah Khan (@TheFarahKhan) February 5, 2018
Happy birthday @juniorbachchan .. big hug & best wishes always brother. — Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) February 5, 2018बिपाशा बसु ने लिखा, "मेरे सबसे मजेदार सह-कलाकार को जन्मदिन की बधाई. जहां भी आप जाएं प्यार, आनंद व खुशियां फैलाएं."
Happy Birthday to the coolest guy and the most fun costar of mine , @juniorbachchan ????❤️ Stay… https://t.co/hwk6gZ2Fxm — Bipasha Basu (@bipsluvurself) February 5, 2018