'नागरिकता संशोधन कानून' के विरोध में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. दिल्ली में जामिया विश्वविद्यालय के छात्र लगातार चार दिनों से इसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. शनिवार देर शाम इन छात्रों का प्रदर्शन हिंसक हो गया. जिसके बाद दिल्ली पुलिस को छात्रों पर लाठीचार्ज करना पड़ा. जिस दौरान कई छात्र और पुलिस कर्मी घायल हुए. छात्रों के विरोध प्रदर्शन पर हुए पुलिस कार्रवाई का कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने विरोध करते हुए छात्रों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया है.
जामिया विश्वविद्यालय के छात्रों और स्टाफ ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस ने बिना किसी अनुमति के यूनिवर्सिटी कैंपस में प्रवेश किया. जिसके बाद लाइब्रेरी में बैठे छात्रों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए. जिसमें कई छात्र घायल हुए हैं. जिस पर बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने ट्वीट करके कहा, " दिल्ली के जामिया से हिंसा की शॉकिंग खबर आ रही है. वहां छात्रों पर टियर गैस के गोले छोड़े गए हैं. आखिर छात्रों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है? हॉस्टल में टियर गैस का इस्तेमाल क्यों किया जा रहा है? दिल्ली पुलिस ये सब क्यों कर रही है ?" स्वरा भास्कर ने दिल्ली पुलिस के इस काम को शर्मनाक और हैरान करने वाला बताया है.
ये भी पढ़ें: जामिया में हो रहे विरोध प्रदर्शन के समर्थन में आए बॉलीवुड एक्टर जीशान अय्यूब, कहा- लड़ाई जारी रखना
फिल्म 'आर्टिकल 15' के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने भी कई ट्वीट करते हुए पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. डायरेक्टर अनुभव सिन्हा का कहना है कि दुनिया भर के इतिहास को देख लें जब किसी के पास कोई रास्ता नहीं रहता, तो छात्र उसका विराध करते हैं.
'जॉली एलएलबी 2' में काम कर चुकी अभिनेत्री सयानी गुप्ता ने भी बॉलिवुड स्टार्स से जामिया विश्वविद्यालय के छात्रों की आवाज उठाने की अपील की है. सयानी गुप्ता पीएम मोदी की तस्वीर शेयर करते हुए उन सभी स्टार्स से अपील की है. सयानी गुप्ता कहती हैं कि जामिया और एएमयू के स्टूडेंट्स की तरफ से मोदी को मेसेज करें और पुलिस कार्रवाई पर विरोध जताए.
ये भी पढ़ें: नागरिकता कानून को लेकर ट्रोलर ने साधा निशाना तो फरहान अख्तर ने दिया करारा जवाब
बॉलीवुड एक्ट्रेस कोंकणा सेन भी जामिया विश्वविद्यालय के छात्रों का समर्थन किया है. कोंकणा सेन ने ट्वीट करके दिल्ली पुलिस की निंदा की है. कोंकणा ने ट्विटर पर लिखा, 'दिल्ली पुलिस को शर्म आनी चाहिए. हम छात्रों के साथ हैं.'
वहीं 'छपाक' से डेब्यू कर रहे विक्रांत मैसी ने स्टूडेंट्स पर पुलिस का कार्रवाई विरोध किया है.
ये भी पढ़ें: जामिया विश्वविद्यालय में हो रहे विरोध के समर्थन में आईं बॉलीवुड अभिनेत्री कोंकणा सेन, किया ट्वीट