Celebrities Death In Plane Crash: हवाई सफर किसे पसंद नहीं आता. आम से लेकर खास लोगों तक, सभी हवाई यात्रा करना पसंद करते हैं. हालांकि कई बार हवाई सफर लोगों के लिए आखिरी सफर भी साबित होता है. ऐसे हादसे कई बार फिल्मी सितारों की ज़िंदगी भी लील चुके हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ सितारों के बारे में बताएंगे, जिनकी ज़िंदगी प्लेन क्रैश में खत्म हो गई.


इंदर ठाकुर


फिल्म नदिया के पार तो सबको याद ही होगी. उस फिल्म में चंदर यानी सचिन के बड़े भाई ओमकार का किरदार निभाने वाले अभिनेता इंदर ठाकुर एक प्लेन हादसे का शिकार हो गये थे. उनके साथ इस क्रैश में करीब 329 लोगों की मौत हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिख चरमपंथियों द्वारा प्लेन में गड़बड़ी की गई थी. ये एक सुनियोजित हमला था. बाद में साल 2003 में एक संदिग्ध आरोपी को दोषी ठहराया गया था.


सौंदर्या


अमिताभ बच्चन अभिनीत सूर्यवंशम में हीरा ठाकुर की पत्नी का किरदार अदा करने वाली सौंदर्या ने अपनी फिल्मों से काफी शोहरत हासिल की. इसके बाद वो बीजेपी में शामिल हो गईं. सौंदर्या 17 अप्रैल 2004 को बीजेपी प्रत्याशी के प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर से करीमनगर जा रही थीं कि तभी हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सौंदर्या के साथ उनके भाई और दो अन्य लोगों की मौत हुई. रिपोर्ट्स के अनुसार हादसे के वक्त वो दो माह की गर्भवती भी थीं.


तरुणी सचदेव


रसना गर्ल के नाम से मशहूर तरुणी सचदेव महज 14 साल की अल्पायु में एक प्लेन हादसे का शिकार होने के बाद चल बसीं. उन्होंने रसना के साथ कई और विज्ञापन किये. इसके साथ वो अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म पा में भी काम कर चुकी थीं.


जो लारा


2 अक्तूबर 1962 को जन्मे जो लारा ने 1990 में टार्जन टीवी सिरीज से शोहरत को अपने नाम कर लिया था. वो टार्जन के नाम से बहुत मशहूर हो गये थे, लेकिन कुछ वक्त के बाद जो का उनकी पत्नी समेत एक प्लेन क्रैश में निधन हो गया था.


Ranbir Kapoor On Rishi Kapoor: 'तू बहुत पछताएगा'- जब शमशेरा को लेकर ऋषि कपूर ने बेटे रणबीर को दी थी चेतावनी


जब Mumtaz के साथ काम करने से जितेंद्र ने कर दिया इनकार, अभिनेत्रियां बात तक नहीं करती थीं