Bollywood Celebrities Praised Anant Ambani: रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमेन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने 26 फरवरी को एक बड़ा एनिमल वेलफेयर शुरू किया जिसका नाम 'वंतारा' है. ये एक ऐसा चिड़ियाघर है जहां जानवरों को खुले वातावरण में रखा जाएगा, उनकी देखभाल की जाएगी, रेस्क्यू सेंटर होगा और रिहैबिलिटेशन सेंटर भी खोला जाएगा. इसे लेकर बॉलीवुड सितारों ने अनंत अंबानी की जमकर तारीफ की है. सोशल मीडिया पर उन्होंने अनंत की तारीफ में कई बातें कही हैं.


26 फरवरी को अनंत अंबानी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बताया कि 'वंतारा' क्या है. उनके मन में बचपन से ही जानवरों के प्रति प्रेम रहा और वो उनके लिए कुछ करना चाहते थे. अब उन्हें मौका मिला है और वंतारा में दूसरे जानवरों की देखभाल की जाएगी, खासकर हाथियों पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा. 


अनंत अंबानी की बॉलीवुड ने की जमकर तारीफ


अनंत अंबानी की तारीफ करते हुए करीना कपूर खान ने लिखा, 'ये है टारजन, एक छोटा हाथी जिसने लाइफ में कई बदलाव देखे और अभी इसका ट्रांसफॉर्मेशन हुआ है. सर्जरी के बाद इसे रिस्टोर किया गया. ये वंतारा की कई कहानियों में एक है. रिलायंस फाउंडेसन ने जानवरों के रेस्क्यू, ट्रीट और जख्मों को भरने का बेहतरीन काम उठाया है. वंतारा ने 200 हाथियों, रेंगने वाले जीव और पक्षियों को वंतारा एनिमल वेलफेयर के जरिए बचाया गया. शाबाश, अनंत और टीम आपने अच्छा काम कर रहे हो.'






रणवीर सिंह ने एक बाघ की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ' एनिमल वेलफेयर में एक वाटरशेड मोमेंट. अनंत तुम्हारे पास बड़ा और दयालु दिल है.'






वरुण धवन ने लिखा, 'क्या नेक पहल है अनंत अंबानी. एनिमल को लेकर आपके प्यार को हम लंबे समय से देख रहे हैं, हम सभी इसके विटनेस हैं.'




करिश्मा कपूर ने इसपर लिखा, 'वो दूर की नजर, कड़ी मेहनत और जुनून जिसने अनगिनत जानवरों की जान बचाई और ये आगे भी चलता रहेगा. बधाई हो अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट और रिलायंस फाउंडेशन'




मलाइका अरोड़ा ने लिखा, 'ये बहुत आश्चर्यजनक है. मुझे इससे बहुत खुशी हुई. अनंत अंबानी. वंतारा वेलफेयर सच में बेहतरीन कदम है.'




अनन्या पांडे ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'ये वंडरफुल कदम है अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट.'




सारा अली खान ने अपने इंस्टा स्टोरी पर लिखा गया, 'वंतारा निश्चित रूप से बहुत जरूरी था, इसपर ग्लोबल स्तर पर बातें होनी चाहिए और ऐसा प्रयास किया जाना चाहिए'




क्या है वंतारा एनिमल वेलफेयर?


रिलायंस फाउंडेशन के जरिए अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने मिलकर वंतारा एनिमल वेलफेयर शुरू किया है. इसमें घायल औ खतरे में पड़े जानवरों के बचाव, उपचार, देखभाल और उनके रहने के लिए काम करेगा. गुजरात के रिलायंस के जामनगर रिफाइननरी कॉम्पलेक्स के ग्रीन बेल्ट में लगभग 3000 एकड़ में इस जगह को बनाया गया है. वंतारा का लक्ष्य है कि विश्व स्तर पर संरक्षण प्रयासों में जानवरों के हित में काम हो सके.


यह भी पढ़ें: पंकज उधास ने पहले एल्बम 'आहत' के लिए वाइफ फरीदा से लिए थे पैसे, गायक ने खुद किया था खुलासा