इजरायल पीएम से मिलकर सोशल मीडिया पर दिखा बॉलीवुड का उत्साह, नेतन्याहू ने पूछा ये सवाल
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने 6 दिनों के भारत दौरे के दौरान गुरुवार रात बॉलीवुड हस्तियों से मुलाकात की.
नई दिल्ली: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने 6 दिनों के भारत दौरे के दौरान गुरुवार रात बॉलीवुड हस्तियों से मुलाकात की. इन हस्तियों ने इजरायली प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात को अपने लिए सम्मान और सौभाग्य की बात बताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे अद्भुत करार दिया. नेतन्याहू ने गुरुवार को 'शलोम बॉलीवुड' समारोह में बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियों से मुलाकात की.
इस समारोह में अमिताभ बच्चन, करण जौहर, विवेक ओबेरॉय, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, सुभाष घई, इम्तियाज अली, प्रसून जोशी, रणधीर कपूर, रोनी स्क्रूवाला, राज नायक और सारा अली खान जैसी फिल्मी हस्तियां शामिल हुईं.
करण ने नेतन्याहू के साथ अपनी कई तस्वीरें पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, "इजरायल के माननीय प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मिलना मेरे लिए सौभाग्य और सम्मान की बात रही..फिल्म बिरादरी के दोस्तों के साथ एक शानदार शाम."
भंडारकर ने कहा, "फिल्म बिरादरी के साथ और इजरायल के माननीय प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और प्रथम महिला के साथ इजरायल की संस्कृति, भौगोलिक विविधता और इतिहास का हिस्सा बनना शानदार रहा."A complete honor and privilege to meet with the honourable Prime Minister of Israel @netanyahu ....such a wonderful evening with friends of the fratenity.... pic.twitter.com/Ig2tmm9NAc
— Karan Johar (@karanjohar) January 18, 2018
It was great attending presentation on history, culture and geodiversity of #Isarel along with film fraternity and had a pleasure interacting with Hon. PM of #Israel @netanyahu and the first lady.🙏 #ShalomBollywood #Mumbai pic.twitter.com/0aRwQQRD3M — Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) January 18, 2018
विवेक ने ट्वीट कर कहा, "आप इजरायल के अद्भुत राजदूत हैं, आपने हमारे दिलों को जीत लिया. जल्द ही आपके देश का दौरा करने और समृद्ध इजरायली संस्कृति को जानने के लिए उत्सुक हूं."
घई वह दृश्य देखकर बेहद खुश हो गए, जब नेतन्याहू ने बॉलीवुड हस्तियों को सेल्फी के लिए बुलाया और अमिताभ ने सेल्फी लेने में उनकी मदद की.What an incredible pleasure it was meeting you sir! You are an amazing ambassador for Israel, you won our hearts today! Looking fwd to visiting your beautiful country and experiencing the rich Israeli culture very soon! @netanyahu @IsraeliPM #NetanyahuInIndia pic.twitter.com/7Rff4JLpaK
— Vivek Anand Oberoi (@vivek_oberoi) January 18, 2018
It was a delightful scene when prime minister of Israel Netanyahu invited celebrities of hindi cinema on stage for a selfie n @SrBachchan helped him to take selfie at Israel cultural summit to promote Israel for film shootings n allied ventures. A pleasant evening indeed 🎥 pic.twitter.com/SWFqHclnOZ — Subhash Ghai (@SubhashGhai1) January 19, 2018
नेतन्याहू ने अपने ट्विटर पेज पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "क्या मेरी बॉलीवुड सेल्फी ऑस्कर में हॉलीवुड सेल्फी को मात देगी?"
इस पर मोदी ने लिखा, "अद्भुत जुड़ाव, प्रधानमंत्री."Will my Bollywood selfie beat @TheEllenShow Hollywood selfie at the Oscars? @SrBachchan @juniorbachchan @rajcheerfull @imbhandarkar @vivek_oberoi @ pic.twitter.com/v1r0GIhKLy
— Benjamin Netanyahu (@netanyahu) January 18, 2018
Wonderful bonding, Prime Minister! https://t.co/byIO1EjLkH — Narendra Modi (@narendramodi) January 18, 2018