Bollywood Actors in South: पिछले कुछ समय से साउथ फिल्मों का जादू साउथ से लेकर नॉर्थ ईस्ट के लोगों में भी देखने को मिल रहा है. इसकी बदौलत बॉलीवुड फिल्मों की कमाई पर भी खासा असर पड़ा है. यही वजह है कि अब बॉलीवुड स्टार्स भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री का रुख करने लगे हैं. साउथ की कुछ अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो इनमें अमिताभ बच्चन से लेकर दीपिका पादुकोण भी नजर आने वाले हैं. तो चलिए आज अपकमिंग साउथ फिल्मों में नजर आने वाले बॉलीवुड स्टार्स पर एक नजर डालते हैं.


अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन 80 साल की उम्र में भी काफी एक्टिव हैं. टीवी शो हो या फिल्म अमिताभ हर जगह अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा रहे हैं. अब बिग बी साउथ फिल्म प्रोजेक्ट के में दमदार रोल प्ले करते नजर आने वाले हैं. हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग करते वक्त वो चोटिल भी हो गए थे.


दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड हो या साउथ, हर जगह अपना जलवा बिखेर चुकी हैं. वो दीपिका को ग्लोबल स्टार कहना भी गलत नहीं होगा. अब दीपिका साउथ का भी रुख कर चुकी हैं. वो जल्द ही प्रभास के साथ प्रोजेक्ट के में नजर आएंगी.


कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी बॉलीवुड की कुछ बेहतरीन फिल्मों के जरिए फैंस के दिलों पर राज करती हैं. अब एक्ट्रेस जल्द ही साउथ सुपरस्टार रामचरण के साथ जोड़ी बनाने जा रही हैं. उनकी अपकमिंग साउथ फिल्म का गेम चेंजर है.


जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर बॉलीवुड हो या ओटीटी हर जगह अपनी पहचान बना रही हैं. अब एक्ट्रेस ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री का भी रुख कर लिया है. वो जल्द ही जूनियर एनटीआर के साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म का नाम 'एनटीआर 30' बताया जा रहा है. हालांकि अब तक फिल्म का नाम कंफर्म नहीं हुआ है.


दिशा पाटनी
बॉलीवुड में अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाने वाली दिशा पाटनी साउथ फिल्म 'प्रोजेक्ट के' के साथ सूर्या स्टारर फिल्म 'कंगुवा' में भी नजर आने वाली है.


यह भी पढ़ें: Sara Ali Khan Trolled: ऑक्सफोर्ड से रिजेक्ट हुईं सारा अली खान का वीडियो हो रहा वायरल, फैंस बोले- 'वहां नेपोटिज्म नहीं चलता'