आमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान और तापसी पन्नू तक, सितारों ने इस तरह दी है 71वें गणतंत्र दिवस की बधाई
इस वक्त पूरा देश 71वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. बॉलीवुड के स्टार्स भी कैसे पीछे रह सकते हैं. ऐसे में कई स्टार्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी है.बधाई देने वालों में अमिता भच्चन, शाहरुख खान, अनुपम खेर और तापसू पन्नू समेत कई सितारे शामिल हैं.
![आमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान और तापसी पन्नू तक, सितारों ने इस तरह दी है 71वें गणतंत्र दिवस की बधाई bollywood celebrity wishes republic day on social media आमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान और तापसी पन्नू तक, सितारों ने इस तरह दी है 71वें गणतंत्र दिवस की बधाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/26212134/shah-rukh-khan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
शाहरुख खान ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है जीवन में संघर्ष के बिना कुछ हासिल नहीं होता.आगे लिखा है कि उस संघर्ष को याद करें, जिसने हमें आज का खूबसूरत दिन दिया है. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.T 3421 - गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ । जय हिंद ???????? pic.twitter.com/NoMBpeo6ts
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 25, 2020
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर इस दिन को कैसे भूल सकते हैं, उन्होंने भी वीडियो शेयर कर लिखा है, "मेरे प्यारे भारतवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,बधाई. करोड़ों भारतीयों ने मिलकर इस देश का निर्माण किया है, हम इसे बिखरने नहीं देंगे. भारत माता की जय."Nothing beautiful happens without struggle. Let’s remember the struggle that gave us this beautiful day and celebrate both. #HappyRepublicDay to all. pic.twitter.com/d8cXzIhBj1
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 26, 2020
अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने भी अपने ट्वीटर अकाउंट पर अपनी तस्वीर शेयर कर लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.मेरे प्यारे भारतवासियों। हम सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई। करोड़ों भारतीयों ने मिलकर इस महान देश का निर्माण किया है। हम इसे बिखरने नहीं देंगे। भारत माता की जय। जय हिंद।???????????????????????????????? #HappyRepublicDay2020 pic.twitter.com/0oy6czDIWl
— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 26, 2020
अभिनेत्री तापसी पन्नू ने भी देशवासियों को सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा किआज कुछ वक्त निकालकर संविधानिक के पन्ने पढ ही लें. जय हिंद.Happy Republic Day! #JaiHind???????? pic.twitter.com/47t3uwI7t1
— Kajal Aggarwal (@MsKajalAggarwal) January 26, 2020
अभिनेता जावेद जाफरी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा, हम बुलबुले हैं इसके ये गुलिस्तां हमारा,मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना, हिंदी हैं हम वतन है हिंदुस्तान हमारा. दुनिया में सबसे अच्छे संविधान के सूत्रधारों को सलाम. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं. जय हिंद!"Happy Republic Day my countrymen! चलो आज कुछ समय निकाल के संविधान के कुछ पन्ने पढ़ ही लें । Jai Hind !#HappyRepublicDay
— taapsee pannu (@taapsee) January 25, 2020
अभिनेता राजकुमार राव ने भी लिखा सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.Saare jahan se achcha Hindustan hamara Hum bulbulein hain iski yeh gulsitan hamara Mazhab nahi sikhata aapas mein bair rakhna HINDI hain hum watan hai Hindustan hamara.
Salutations to the formulators of the best constitution in the world. Gantantra Divas Mubaarak JAI HIND ! pic.twitter.com/d6liemMpxJ — Jaaved Jaaferi (@jaavedjaaferi) January 26, 2020
Happy Republic day everyone. Jai Hind ????????????????❤️ pic.twitter.com/5An1VS5stE
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) January 26, 2020
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)