करण जौहर के बर्थडे बैश में लगा बॉलीवुड का मजमा, यहां देखें सभी तस्वीरें...
नई दिल्ली : बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर गुरुवार को 45 साल के हो गए. 25 मई 1972 को जन्मे करण ने अपने जन्मदिन के मौके पर ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया था. 'ऐ दिल है मुश्किल' डायरेक्टर की इस पार्टी में बॉलीवुड की सभी नामचीन हस्तियां शामिल हुईं.
'कुछ कुछ होता है' डायरेक्टर के घर पर वैसे तो सभी सितारे मौजूद थे लेकिन शाहरुख खान के साथ आर्यन खान और सारा अली खान की एक तस्वीर सुर्खियां बटोर रही हैं. तस्वीर में शाहरुख अपने बेटे आर्यन और सारा के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. वहीं एक दूसरे तस्वीर में करण जौहर दीपिका पादुकोण के बाल संवारते हुए दिख रहे हैं. आपको बता दें कि पार्टी की सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
करण की बर्थडे पार्टी को सेलिब्रेट करने के लिए शाहरुख खान, आर्यन खान, संजय दत्त, मान्यता दत्त, मनीष मल्होत्रा, रितेश देशमुख, राणा दग्गुबाती, रवीना टंडन, दीपिका पादुकोण, तुषार कपूर, टाइगर श्रॉफ, दिशा पटानी, कृति सैनन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट, सारा अली खान, सुशांत सिंह राजपूत, फरहान अख्तर, नेहा धुपिया, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, मलाइका अरोड़ा खान, जाहन्वी कपूर, अर्पिता खान शर्मा, आयुष शर्मा, ऋतिक रोशन, सुजैन खान, कबीर खान, मिनी माथुर, कैटरीना कैफ, सोनाली बेंद्रे, रणबीर कपूर, अर्जुन कपूर, संजय कपूर, जोया अख्तर, अनुष्का शर्मा, अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना, आमिर खान, किरण राव, एकता कपूर, वरुण धवन, नताशा दलाल, मोहित सुरी, उदिता गोस्वामी, हर्षवर्धन कपूर, विक्रमादित्य मोटवानी, बॉबी देओल, अमृता अरोड़ा खान, शाहिद कपूर, आदित्य राय कपूर जैसे दिग्गज सितारे पहुंचे. नीचे देखिए सभी तस्वीरें... (सभी तस्वीरें- Solaris Images/Manav Manglani)