Taimur Birthday: तैमूर के बर्थडे पर बहन सारा से लेकर बुआ सोहा सभी ने किया विश, सैफ-करीना ने पैप्स को बांटा केक
बॉलीवुड के छोटे नवाब ने भले ही फिल्मों में कदम नहीं रखा है. लेकिन उनकी लोकप्रियता किसी बॉलीवुड सेलेब्रटी से कम नहीं है. आज सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान का तीसरा जन्मदिन हैं. वहीं इस खास मौके पर तैमूर को चाहने वाले खास अंदाज ने बर्थ डे विश कर रहे हैं.
![Taimur Birthday: तैमूर के बर्थडे पर बहन सारा से लेकर बुआ सोहा सभी ने किया विश, सैफ-करीना ने पैप्स को बांटा केक Bollywood celebs birthday wishes for Chhote Nawab Taimur Ali Khan saif kareena special cake for Taimur Birthday: तैमूर के बर्थडे पर बहन सारा से लेकर बुआ सोहा सभी ने किया विश, सैफ-करीना ने पैप्स को बांटा केक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/20132943/pjimage-7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान आज अपना तीसरा जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. वहीं इस खास मौके पर उनकी बहन बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने खास तरह से तैमूर को जन्मदिन की बधाई दी है. सारा ने सोशल मीडिया पर तैमूर की कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है. सारा की पोस्ट की गई तस्वारें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.
सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर तैमूर के साथ तस्वीर शेयर करते हुए बहुत ही प्यारा मैसेज लिख कर बधाई दी है. सारा ने लिखा, " Happiest birthday little Tim Tim."
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली तैमूर की मौसी करिश्मा कपूर ने भी इस खास मौके पर तैमूर को खास अंदाज में बधाई दी है. करिश्मा कपूर ने सोशल मीडिया पर बहुत ही प्यारी तस्वीरें शेयर करते हुए तैमूर को बर्थ डे की बधाई दी है. तैमूर के बर्थडे पर रणधीर कपूर के घर पर दी गई थी. जिसमें तैमूर ने क्रिसमस थीम पर बना केक काटा है. जिसकी तस्वीरें करिश्मा कपूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं.
वहीं तैमूर के जन्मदिन पर तैमूर की बुआ सोहा अली खान ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए तैमूर को जन्मदिन की बधाई दी है. सोहा ने अपनी बेटी इनाया खेमू के साथ तैमूर की तस्वीर पोस्ट करते हुए जन्मदिन की बधाई दी है. जिसके साथ ही साथ सोहा अलीखान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी तैमूर की तस्वीर को शेयर किया है.
View this post on InstagramHappy birthday Taimur bhai ! Here s to happy holidays and making funny faces through life ❤️????
![Taimur Birthday: तैमूर के बर्थडे पर बहन सारा से लेकर बुआ सोहा सभी ने किया विश, सैफ-करीना ने पैप्स को बांटा केक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/20133023/sara-dgfd.jpg)
वहीं तैमूर के पिता सैफ अली खान का एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में सैफ अली खान मीडिया कर्मियों के साथ तैमूर का बर्थ डे सेलिब्रेट करते देखे जा सकते हैं.
Bigg Boss 13: EX का दावा '5 महीने पहले Arhaan Khan ने फ्लैट पर इंटीमेट होने की कोशिश की थी'!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)