I For India के लिए वर्चुअल कॉन्सर्ट से जुड़े शाहरुख-आमिर संग कई सितारे, मदद के लिए की ये अपील
रविवार को गिव इंडिया की ओर से एक वर्चुअल कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया जिसकी मदद से कोरोना से लड़ने के लिए फंड्स इकट्ठा किए गए. इस वर्चुअल कॉन्सर्ट में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कई नाम सितारों ने हिस्सा लिया. इसमें आमिर, शाहरुख से लेकर आलिया और करीना शामिल हैं.
देश इस समय कोरोना काल से गुजर रहा है और इसका सबसे ज्यादा प्रकोप गरीब लोगों पर टूट रहा है. इस मुश्किल घड़ी में फिल्मी सितारे एक जुट हो ऐसे लोगों के लिए न सिर्फ जमकर डोनेशन दे रहे हैं बल्कि फंड भी जुटाते नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को गिव इंडिया की ओर से एक वर्चुअल कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया जिसकी मदद से कोरोना से लड़ने के लिए फंड्स इकट्ठा किए गए. इस वर्चुअल कॉन्सर्ट में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कई नाम सितारों ने हिस्सा लिया. इसमें आमिर, शाहरुख से लेकर आलिया और करीना शामिल हैं.
करीब 4 घंटे चले इस वर्चुअल कॉन्सर्ट में जहां अक्षय कुमार कविता सुनाते नजर आए तो वहीं आमिर खान अपनी पत्नी किरण राव के साथ गाने गुनगुनाते दिखे. आमिर खान ने दो बेहद सुपरहिट गाने,'चल लेके मुझे तू नीले गगन के तले और जीना इसी का नाम है' गाया.
वहीं, शाहरुख खान भी फैंस को गाना गाते दिखे. हालांकि उनकी इस लाइव वीडियो के बीच में उनका बेटा अबराम भी शामिल हुआ और वो पापा का गाना बर्दाश्त नहीं कर सका. शाहरुख खान का बेटे अबराम के साथ ये वीडियो बेहद खास है.
इसके अलावा सैफ अली खान और करीना कपूर खान भी कॉन्सर्ट में जुड़े और उन्होंने गरीबों की मदद के लिए पैसे डोनेट करने के लिए फैंस एक बेहद भावुक अपील की. वहीं, अभिषेक बच्चन ने भी इस दौरान कहा कि जो लोग इस समय अपने परिवारों के साथ घर में हैं उन्हें काफी खुश होना चाहिए. लेकिन देश में सभी उनकी तरह लकी नहीं हैं, इसलिए लोगों को जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना चाहिए.
यहां देखें पूरा कॉन्सर्ट