CWG 2022: मीराबाई चानू ने भारत को गोल्ड मेडल दिलाकर रचा इतिहास, बॉलीवु़ड सेलेब्स दे रहे हैं बधाइयां
India Win At CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दूसरे दिन भारत को कामयाबी हासिल हुई है. मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग इवेंट के 49 किलो भारवर्ग में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है.
Bollywood Cheers For Mirabai Chanu For Winning Gold At CWG 2022: बर्मिंघम में जब से कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Common Wealth Games 2022) का आयोजन हुआ है, तभी से हर किसी की नजरें इसपर टिकीं थीं. वहीं खेल के दूसरे ही दिन भारत को एक साथ चार चार कामयाबी हासिल हुई है. इस खेल में भारत को पहला गोल्ड मेडल मिला है, जिसके बाद देश का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है. इस मौके पर खेल से लेकर मनोरंजन जगत तक की कई हस्तियों ने अपनी खुशी जाहिर की है और मीराबाई चानु को इस जीत की बधाई दी है.
दरअसल, वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने वेटलिफ्टिंग में 49 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में नया इतिहास भी रच दिया है. मीराबाई की इस उपलब्धि पर देशभर में खुशी का माहौल है. भारत ने बर्मिंघम खेलों में अबतक तीन मेडल जीते हैं जो वेटलिफ्टिंग में ही आए है. इससे पहले शनिवार को ही संकेत महादेव सरगर (Sanket Sargar) ने सिल्वर और गुरुराजा पुजारी (Gururaja Poojary) ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. इसके बाद देर रात बिंदियारानी देवी (Bindyarani Devi) ने भी सिल्वर मेडल जीतकर भारत को एक और कामयाबी दिलाई. बताते चलें कि मीराबाई चनू ने गोल्डकोस्ट में हुए 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीता था. ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स लगातार उन्हें बधाई दे रहे हैं.
इस मौके पर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर मीराबाई चानू को बधाई दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतने के लिए बधाई हो चैंपियन मीराबाई चानू'.
Congratulations Champion @mirabai_chanu for winning the first Gold medal for India at the Commonwealth Games 2022 🇮🇳 pic.twitter.com/X9zMhIQIGv
— Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks) July 30, 2022
मशहूर गायिका पलक मुच्छल (Palak Muchhal) ने भी इस मौके पर मीराबाई चानू को बधाई दी. ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के लिए पहला स्वर्ण. मीराबाई चानू ने महिला 49 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण जीता. आप पर गर्व है मीराबाई चानू. हमें सोना दिलाने के लिए धन्यवाद!'
First Gold for India at #CWG2022 🇮🇳🥇
— Palak Muchhal (@palakmuchhal3) July 30, 2022
Saikhom Mirabai Chanu wins Gold in Womens 49kg weightlifting event 🏋️♀️
So proud of you @mirabai_chanu .. thank you for bringing us Gold! 💕🙏🏻#CommonwealthGames | #MirabaiChanu#TeamIndia | #Cheer4India | #CWG2022India pic.twitter.com/vElSviBOSX
एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने ट्वीट कर मीराबाई चानू को शुभकामनाएं और लिखा, 'गोल्डन गर्ल. बधाई हो मीराबाई चानू. आप पर बहुत गर्व है. बधाई हो भारत'.
Golden Girl ❤️❤️🤩🤩🌟🌟
— Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) July 30, 2022
Congratulations #MirabaiChanu 🙌🏻
So very proud of you 👏👏@mirabai_chanu
Congratulations India 🇮🇳 #CommonwealthGames2022 #CWG2022 pic.twitter.com/Q7DIn9Sy6B
यह भी पढ़ें- Watch: सुजैन खान ने अर्सलान गोनी संग शेयर की प्राइवेट हॉलिडे वीडियो, बॉयफ्रेंड संग कोजी होती दिखीं ऋतिक की एक्स वाइफ