Stan Lee के निधन पर दीया मिर्ज़ा, अर्जुन कपूर से लेकर सोनम कपूर तक ने जताया दुख
28 दिसंबर, 1922 को स्टेन ली लीबर के रूप में पैदा हुए ली ने 1939 में उस समय के टाइमली कॉमिक्स के साथ अपना करियर शुरू किया. सोमवार को 95 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.
मुंबई: मार्वल कॉमिक्स के प्रमुख स्टेन ली के निधन की खबर आते ही भारतीय फिल्म बिरादरी की हस्तियों जैसे शेखर कपूर, सोनम कपूर, अथिया शेट्टी और अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर 95 साल के स्टेन ली को श्रद्धांजलि अर्पित की. 'एक्स-मेन', 'द एवेंजर्स' और 'ब्लैक पैंथर' को गढ़ने वाले स्टेन ली का सोमवार को निधन हो गया.
28 दिसंबर, 1922 को स्टेन ली लीबर के रूप में पैदा हुए ली ने 1939 में उस समय के टाइमली कॉमिक्स के साथ अपना करियर शुरू किया. इतने सालों में उन्होंने एक लेखक, संपादक और इलस्ट्रेटर के रूप में काम किया. स्टेन ली सबसे पहले फैन्टास्टिक फोर लेकर आए, जिसके बाद स्पाइडर-मैन, हल्क, आयरन मैन, थोर, द एक्स-मेन और डेयरडेविल भी आए.
स्टेन ली के निधन पर बॉलीवुड हस्तियों ने भी दुख जताया है. शेखर कपूर ने लिखा, “ऐसे शख्स जिन्होंने सुपरहीरो की कल्पना की..उन पात्रों के जनक..आपकी आत्मा को शांति मिले स्टेन ली. उनके साथ समय बिताने और काम करने का मौका भी मिला. उन्हें भारतीय पौराणिक कथाएं पसंद थीं.”
The man that started the idea of superheroes.. the originator of those mythic characters.. #StanLeeRIP .. had the opportunity to spend time and work with him too. He loved Indian Mythology.
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) November 13, 2018
सोनम कपूर भी स्टेन ली के निधन से सदमे में हैं. उन्होंने लिखा, “कुछ और कहने की जरूरत नहीं..स्टेन ली.”
View this post on Instagram
अर्जुन कपूर ने लिखा, “ऐसे शख्स जिन्होंने मुझे यकीन दिलाया कि हीरो हमारे आसपास और हमारे अंदर मौजूद होते हैं. हमें उम्मीद और विश्वास देने के लिए आपका धन्यवाद स्टेन ली. आपकी आत्मा को शांति मिले स्टेन. आप हमेशा दुनिया के पहले सुपरहीरो रहेंगे.”
The man who made me believe heroes exist around us & within us. Thank you @TheRealStanLee for giving us the hope & belief we all love latching onto... #RIPStan u will always be the worlds first super hero !!! pic.twitter.com/4JwjkWQqqc
— Arjun Kapoor (@arjunk26) November 13, 2018
राणा दग्गुबाती ने लिखा, “और आज मेरा ब्रह्मांड शोक कर रहा है! आपकी आत्मा को शांति मिले स्टेन ली. मेरे जीवन और हमारे समय पर अपना असर छोड़ने वाले महान लोगों में से एक.”
And today my Universe mourns!! #RIPStanLee one of the greatest influencers of my life and our times. pic.twitter.com/omCr41Qgl6
— Rana Daggubati (@RanaDaggubati) November 13, 2018
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिखा, “अलविदा स्टेन ली. सपनों, कल्पनाओं और रचनाओं के सुपरहीरो. आप हमेशा दिलों में रहेंगे. आपकी आत्मा को शांति मिले स्टेन ली.”
Farewell Stan Lee. The superhero of dreams, imagination and creativity. You will live forever. #RIPStanLee #MARVEL
— Sidharth Malhotra (@S1dharthM) November 12, 2018
तापसी पन्नू ने लिखा, “आज अपनी पसंदीदा फिल्मों के हीरो को खो दिया. स्टेन ली. मैं करीब-करीब ऐसा समझती थी कि वह एक ऐसे सुपरहीरो हैं, जो हमें कभी छोड़कर नहीं जाएंगे..उनके जाने के साथ ही, मेरा उनसे मिलने का सपना, सुपर पावर तलाश करने का सपना भी हमेशा के लिए शांत हो गया.”
Today we lost the hero of my favourite films. #StanLee I almost believed he is a super hero who will never leave us ???? Along with him , my dream of meeting him, to discover a super power I always dreamt of having, will rest in peace forever n ever
— taapsee pannu (@taapsee) November 13, 2018
अथिया शेट्टी ने लिखा, “हमेशा के लिए सुपरहीरो, स्टेन ली.”
Forever Superhero, #StanLee ❤️???????? pic.twitter.com/4yYtzn2cGV
— Athiya Shetty (@theathiyashetty) November 13, 2018
दिया मिर्जा ने लिखा, “स्टेन ली के बिना दुनिया कैसी होगी. आपकी आत्मा को शांति मिले.”
What would the world be without #StanLee? #RIP #MARVEL pic.twitter.com/vNbI6TtfsV
— Dia Mirza (@deespeak) November 12, 2018
यहां देखें वो जगह, जहां रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण करने वाले हैं शादी...